Breaking News

खस्ताहाल अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिये आईएमएफ के पास नही जाएगा पाकिस्तान , जानिये यह देश करेगा पाक की मदद ...

पाकिस्तानी पत्रकार का दावा 


15 सितम्बर 2018 ।।

पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटता जा रहा है. देश की नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को संभालने की है. ऐसा माना जा रहा था कि अपनी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज लेना होगा. हालांकि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने इस मामले में बड़ा दावा किया है ।

एक टीवी प्रोग्राम के अन्त में हामिद मीर ने बताया कि पाकिस्तान आईएमएफ से मदद नहीं लेगा. मीर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की गिरावट को रोकने के लिए पाक ने सऊदी अरब से सौदा किया है. इसके तहत सऊदी अरब पाकिस्तान के फॉरेन रिजर्व में बड़ी मात्रा में डॉलर डालेगा. इससे पाकिस्तान की करेंसी रुपये को सहारा मिलेगा और वह डॉलर के रेट को कम करने में मदद मिलेगी. हालांकि इसमें एक बड़ा पेंच यह भी है कि सऊदी की तरफ से जमा डॉलर का पाकिस्तान इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल करीब 9 अरब डॉलर के कर्ज की जरूरत है । 1980 के बाद से पाकिस्तान 14 बार आईएमएफ से कर्ज ले चुका है. ऐसे में पाकिस्तान ऐसी संभावनाएं तलाश रहा है ताकि उसे आईएमएफ की शरण में न जाना पड़े ।अब सऊदी से पाकिस्तान को कितनी सहायता मिल पाती है यह देखने वाली बात होगी ।