Breaking News

गोरखपुर : आकाशीय बिजली से दो महिलाओ की मौत एक घायल

गोरखपुर गगहा अपडेट



आकाशीय बिजली से दो महिलाओ की मौत एक घायल

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।- गगहा थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी सोना देवी पत्नी रामाश्रय यादव उम्र 55 वर्ष, राधिका पत्नी श्रवण यादव उम्र 32 वर्ष व शीला पत्नी रामनाथ पासवान उम्र 40 वर्ष शाम करीब 5 बजे खेत की तरफ गयी थीं। जहां तेज़ वारिस से बचने के लिए गांव के पश्चिम बागीचे में पेड़ के नीचे छिप गयी।तभी आकाशीय विजली गिरने से तीनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गयी ।सभी को परिजन बड़हलगंज प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गये । जहां इलाज के दौरान राधिका देवी व सोना देवी की मौत हो गई।तथा गम्भीर रूप से घायल  शीला का इलाज चल रहा है।