गोरखपुर : गणेश प्रतिमा विसर्जन के कारण रास्तो का डाइवर्जन
गणेश प्रतिमा विसर्जन के कारण रास्तो का डाइवर्जन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर महानगर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिनांक 23.09.2018 को समय 16ः00 बजे से वाहनों का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार से किया जाता है।
1-अमर उजाला तिराहा से नौसढ़ तिराहा की तरफ भारी माल वाहक वाहन एवं बसों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन देवरिया बाइपास होकर रामनगर करजहाॅ से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
2-सहजनवा से नौसढ़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली गोरखपुर शहर की तरफ जाने वाले है उन्हेे कालेसर बाघागाड़ा फोरलेन रामनगर करजहाॅ, सोनबरसा , पिपराइच होकर अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगे।
3-वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली एवं गोरखपुर शहर की तरफ जाने वाले है उन्हेेे बाघागाड़ा फोरलेन से ही बाईपास होकर सोनबरसा पिपराइच होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगें।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर महानगर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिनांक 23.09.2018 को समय 16ः00 बजे से वाहनों का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार से किया जाता है।
1-अमर उजाला तिराहा से नौसढ़ तिराहा की तरफ भारी माल वाहक वाहन एवं बसों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन देवरिया बाइपास होकर रामनगर करजहाॅ से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
2-सहजनवा से नौसढ़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली गोरखपुर शहर की तरफ जाने वाले है उन्हेे कालेसर बाघागाड़ा फोरलेन रामनगर करजहाॅ, सोनबरसा , पिपराइच होकर अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगे।
3-वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली एवं गोरखपुर शहर की तरफ जाने वाले है उन्हेेे बाघागाड़ा फोरलेन से ही बाईपास होकर सोनबरसा पिपराइच होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगें।