Breaking News

नोयडा : बैंक लूटने आये बदमाशो द्वारा दो गार्डों की हत्या

*बड़ी खबर....*

बैंक लूटने आये बदमाशो द्वारा दो गार्डों की हत्या

अमित कुमार की रिपोर्ट
नोयडा 21 सितम्बर 2018 ।।
 नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात में सेक्टर एक में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूटपाट करने आये बेखौफ अपराधियों ने दो सिक्योरिटी गार्डो की सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी और चाबी लेकर पूरा बैंक खंगाल डाला।
   एसएसपी अजय पाल शर्मा के अनुसार अभी कैश लूटे जाने की जानकारी नही मिली है,जांच जारी है।अपराधियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।