Breaking News

..... तो क्या फिर हुआ है एक सर्जिकल स्ट्राइक ? गृह मंत्री के इशारों का क्या है मतलब ?

Surgical Strike के दो साल पर राजनाथ ने दिए सीमा पार एक्शन के संकेत, कहा-'कुछ बड़ा हुआ है!'




29 सितम्बर 2018 ।।

पाकिस्तान की सीमा से घुसकर उन्हें सबक सिखाने
के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे
 होने के मौके पर एक और बड़ी खबर आई है ।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी
 टार्गेट्स पर एक और बड़े हमले के संकेत दिए हैं ।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के
दौरान सिंह ने कहा, 'बीएसएफ के एक जवान के
 साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की बदसलूकी की,
 उसे शायद आपने देखा होगा. इसके मद्देनजर
सीमा पर कुछ हुआ है. मैं बताऊंगा नहीं. हुआ है,
ठीक ठाक हुआ है. विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक
हुआ है. दो-तीन दिन पहले. और आगे भी देखिएगा
 क्या होगा.'।