रंग लायी एसएसपी लखनऊ की मेहनत, कुशल नेतृत्व में शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ दसवी मोहर्रम का जुलूस
रंग लायी एसएसपी लखनऊ की मेहनत, कुशल नेतृत्व में शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ दसवी मोहर्रम का जुलूस
अमित कुमार
लखनऊ 21 सितम्बर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा मोहर्रम त्योहार के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर मोहर्रम के जुलूस के दौरान संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखने रखते हुऐ श्
द्वारा जुलूस का स्वयमं नेतृत्व करते हुऐ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर मोहर्रम के जुलूस के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करायई गयी तथा जुलूस के दौरान वाॅटसएप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखी गयी, जिससे समय पर अफवाह का खण्डन करते हुऐ शान्ति का महौल बनाये रखा गया ।पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया था, तथा चौक के अकबरी गेट, नक्खास, ठाकुरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज, वजीरगंज के कई इलाकों के चैराहो/संवेदनशील 60 स्थानों पर 100 से अधिक स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गयें थे । कैमरों की मदद से हर प्रकार की हलचल नजर रखी गयी तथा पुलिस संदिग्ध लोगों की हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी । जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी में लगे सिपाहियों को 50 बाॅर्डी वार्न कैमरा से लैस किया गया था, जिससे हर गतिविधि पर सर्तक दष्टि रखी गयी । साथ ही साथ जुलूस पर ड्रोन कैमरा की मदद से नजर रखी गयी, तथा पुलिस दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर लगातार पुराने शहर के संवेदनशील इलाके ठाकुरगंज, बाजारखाला, चैक, वजीरगंज व सआदतगंज की गलियों में भ्रमणशील रही जिससे शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ दसवी मोहर्रम का जुलूस।‼
अमित कुमार
लखनऊ 21 सितम्बर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा मोहर्रम त्योहार के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर मोहर्रम के जुलूस के दौरान संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखने रखते हुऐ श्
द्वारा जुलूस का स्वयमं नेतृत्व करते हुऐ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर मोहर्रम के जुलूस के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करायई गयी तथा जुलूस के दौरान वाॅटसएप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखी गयी, जिससे समय पर अफवाह का खण्डन करते हुऐ शान्ति का महौल बनाये रखा गया ।पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया था, तथा चौक के अकबरी गेट, नक्खास, ठाकुरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज, वजीरगंज के कई इलाकों के चैराहो/संवेदनशील 60 स्थानों पर 100 से अधिक स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गयें थे । कैमरों की मदद से हर प्रकार की हलचल नजर रखी गयी तथा पुलिस संदिग्ध लोगों की हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी । जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी में लगे सिपाहियों को 50 बाॅर्डी वार्न कैमरा से लैस किया गया था, जिससे हर गतिविधि पर सर्तक दष्टि रखी गयी । साथ ही साथ जुलूस पर ड्रोन कैमरा की मदद से नजर रखी गयी, तथा पुलिस दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर लगातार पुराने शहर के संवेदनशील इलाके ठाकुरगंज, बाजारखाला, चैक, वजीरगंज व सआदतगंज की गलियों में भ्रमणशील रही जिससे शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ दसवी मोहर्रम का जुलूस।‼