लखनऊ: हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा का भाई सैफुल भी गिरफ्तार, यूपी एटीएस करेगी पूछताछ
लखनऊ: हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा का भाई सैफुल भी गिरफ्तार, यूपी एटीएस करेगी पूछताछ
असम पुलिस ने सैफुल को हौजाई से पकड़ा है
इस पर अपने भाई और आतंकी कमरुज्जमा की मदद करने का आरोप है
यूपी एटीएस की टीम भी सैफुल से पूछताछ करेगी
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 17 सितम्बर 2018 ।।
हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा के भाई सैफुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. असम पुलिस ने सैफुल को हौजाई से पकड़ा है. इस पर अपने भाई और आतंकी कमरुज्जमा की मदद करने का आरोप है. फिलहाल इससे असम पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही यूपी एटीएस की टीम भी सैफुल से पूछताछ करेगी.बता दें कि 16 सितंबर को ही कानपुर से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉ. हुरैरा के दो साथियों को भी असम पुलिस ने मेघालय बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान शोदोल आलम और उमर फारुख के रूप में हुई.यूपी एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक फारुख ने आतंकी कमरुज्जमा को मेघालय में मकान किराए पर दिलवाया था. वहीं शोदोल आलम एके-47 हथियार मुहया करने की कोशिश कर रहा था. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा के ब्लैकबेरी मैसेज को डिकोड कर लिया है ।
असम पुलिस ने सैफुल को हौजाई से पकड़ा है
इस पर अपने भाई और आतंकी कमरुज्जमा की मदद करने का आरोप है
यूपी एटीएस की टीम भी सैफुल से पूछताछ करेगी
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 17 सितम्बर 2018 ।।
हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा के भाई सैफुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. असम पुलिस ने सैफुल को हौजाई से पकड़ा है. इस पर अपने भाई और आतंकी कमरुज्जमा की मदद करने का आरोप है. फिलहाल इससे असम पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही यूपी एटीएस की टीम भी सैफुल से पूछताछ करेगी.बता दें कि 16 सितंबर को ही कानपुर से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉ. हुरैरा के दो साथियों को भी असम पुलिस ने मेघालय बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान शोदोल आलम और उमर फारुख के रूप में हुई.यूपी एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक फारुख ने आतंकी कमरुज्जमा को मेघालय में मकान किराए पर दिलवाया था. वहीं शोदोल आलम एके-47 हथियार मुहया करने की कोशिश कर रहा था. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा के ब्लैकबेरी मैसेज को डिकोड कर लिया है ।