Breaking News

गोरखपुर : करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत



गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अंधियारी बाग स्टेट बैंक कॉलोनी के पास पोल में करेंट उतरने से एक गाय चपेट में आ गई।  जिससे  से उसकी की मौत हो गई। बिजली विभाग की  लापरवाही से बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है। विभाग न जाने कितने लोगों की जान लेने के बाद ही सतर्क होगा फिलहाल मुख्यमंत्री के गृह जनपद में अधिकारियों की लापरवाही से जहां बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है तो वहीं भटहट में भी बिजली की चपेट में आने से युवक घायल हुआ है और जनपद की फिजा खराब होती होती बची जिसे जिला प्रशासन की सतर्कता की वजह से स्थिति कंट्रोल में किया जा सका।