Breaking News

बोले डीएम बलिया : रोजगार से जुड़ी योजनाओं में बैंकों का मिले अपेक्षित सहयोग

रोजगार से जुड़ी योजनाओं में बैंकों का मिले अपेक्षित सहयोग

बलिया 19 सितम्बर 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की अहम भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए फाइनेंस बेहद महत्वपूर्ण होता है। बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में बैंक प्रतिनिधियों से आवाह्न किया कि सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना स्टैंड अप इंडिया योजना पूरा सहयोग करें। लोन लेने वाले आवेदकों की फाइल पेंडिंग ना रखी जाए। कागजी औपचारिकता पूरी हो तो तत्काल स्वीकृत किया जाए। रिजेक्ट करने की स्थिति में स्पष्ट कारण दर्शाया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य है। सभी बैंक किसानों का विशेष तौर पर सहयोग करें।
बैठक में चर्चा के दौरान जिन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 30 प्रतिशत से कम मिला, इसमें वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। गांवों में संचालित स्वयं सहायता समूह के सेविंग या क्रेडिट लिंकेज के लिए जगह-जगह विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि ऋण वसूली में प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। जरूरत पड़ने पर बैंक प्रतिनिधियों के साथ टीम गठित कर भेजी जाएगी। बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एलडीएम डीके सिन्हा, उपनिदेशक कृषि इंद्राज, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक समेत सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।