मिर्जापुर : मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसदीय कार्यालय पर जन चौपाल में सुनी लोगो की समस्याएं , अधिकारियों को दिए निर्देश
मिर्जापुर 9 सितंबर 2018 ।। केन्द्रीय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जिले भर से आयी जनता को सुना अधिकतर समस्यायेे सड़क निर्माण,नाली निर्माण विद्युतीकरण प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन चालू कराने और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चिकित्सा सुविधा को लेकर रही, ग्राम उतरिया, पोस्ट पिपरा, विकास खण्ड हलिया के निवासी पन्नालाल ने ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम प्रधान प्रेम कुमारी व ग्राम विकास अधिकारी आद्या प्रसाद के मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास को न दिलाये जाने के सम्बन्ध में अपनी बात को रखा ग्राम पंचायत बिसौरा खुर्द जमालपुर के ग्राम प्रधान ने उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु कम धन आवंटन होने के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य पूरा न होने के सम्बन्ध में अपनी बातों को जनता दरबार में रखा, तहसील चुनार ग्राम पंचायत तेन्दुआं कला के निवासियों ने नक्शल ग्राम तेन्दुआ कला, विकास खण्ड राजगढ में पशु चिकित्सालय बनवाने की बातों को रखा, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने एक एक करके आयी सभी जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जिले भर से आयी जनता को सुना अधिकतर समस्यायेे सड़क निर्माण,नाली निर्माण विद्युतीकरण प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन चालू कराने और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चिकित्सा सुविधा को लेकर रही, ग्राम उतरिया, पोस्ट पिपरा, विकास खण्ड हलिया के निवासी पन्नालाल ने ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम प्रधान प्रेम कुमारी व ग्राम विकास अधिकारी आद्या प्रसाद के मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास को न दिलाये जाने के सम्बन्ध में अपनी बात को रखा ग्राम पंचायत बिसौरा खुर्द जमालपुर के ग्राम प्रधान ने उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु कम धन आवंटन होने के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य पूरा न होने के सम्बन्ध में अपनी बातों को जनता दरबार में रखा, तहसील चुनार ग्राम पंचायत तेन्दुआं कला के निवासियों ने नक्शल ग्राम तेन्दुआ कला, विकास खण्ड राजगढ में पशु चिकित्सालय बनवाने की बातों को रखा, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने एक एक करके आयी सभी जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।