Breaking News

एसओ जीआरपी हाथरस की सराहनीय कृत्य से बची महिला की जान , अस्पताल में जना पुत्र

एसओ जीआरपी हाथरस सिटी की सराहनीय कृत्य
102 और 108 के न आने पर खुद पहुंचाया अस्पताल
स्ट्रेचर न मिलने पर गोद मे उठाकर पहुंचाया महिला अस्पताल




हाथरस 14 सितंबर 2018 ।।
     पुलिस हमेशा अपने जालिमपन के लिये तो चर्चा में रहती है लेकिन सभी ऐसे है यह कहना सरासर गलत होगा । क्योकि आज हाथरस में जो घटना घटित हुई है जिसको देखकर जनमानस में पुलिस के प्रति सोच बदली है और लोगो के मुंह से अनायास निकल पड़ा काश सभी पुलिस वाले ऐसे होते । वाक्या यह कि एसओ जीआरपी हाथरस सिटी न्यायालय के कार्य से मथुरा जाने के लिये निकले थे । रास्ते मे इनको एक महिला सड़क पर तड़पती हुई दिखायी दी जिसकी कोई सहायता नही कर रहा था । एसओ साहब ने पहले 108 और फिर 102 को कई बार कॉल किया । जब इनमे से कोई भी नही आयी तो अपने मातहतों के सहयोग से महिला को जिला अस्पताल ले गये , जहां चिकित्सकों ने महिला को महिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी । अब अस्पताल में स्ट्रेचर की खोजबीन शुरू हुई और जब नही मिला तो इस जाबांज एसओ ने अपनी गोद मे महिला को उठाकर महिला अस्पताल पहुंचाया जहां महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया । जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित और स्वस्थ है । यह घटना जहां एसओ की मानवता को दर्शाती है वही जीवन रक्षा के लिये संचालित 108 और 102 के संचालन की लापरवाही को उजागर कर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रही है । एक तरफ पुलिस विभाग का यह अधिकारी बधाई का पात्र है , वही अस्पताल में स्ट्रेचर तक नही मिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है ।