झांसी बनी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल : आमने सामने सजे ताजिया और गणेश , एक बार भजन बजता है तो दूसरी बार कव्वाली
आमने सामने सजे ताजिया और गणेश , एक बार भजन बजता है तो दूसरी बार कव्वाली
अमित कुमार
झांसी 19 सितम्बर 2018 ।।
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के नाम से विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह है झांसी ।अपने आप मैं ऐतिहासिक इतिहास छुपाए हुए हैं जिस पर चर्चा की जाए तो वक्त की कमी पड़ जाएगी लेकिन चर्चा कभी खत्म नहीं होगी बात करें झांसी के सांप्रदायिक सद्भाव की ,तो झांसी के लोग एक दूसरे के साथ बहुत ही हंसी खुशी के माहौल में जीवन यापन करते हैं ।जब हमारे संवाददाता ने झांसी नगरी का भ्रमण किया तो झांसी के अंदर इन दिनों भगवान गणेश की मूर्ति और मोहर्रम में बने हुए ताजिए आमने सामने रखे हुए देखने को मिले हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है कि हमारे देश में जो भाईचारा कायम है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं है ।यह अनूठी मिसाल हमें झांसी के सीपरी बाजार में देखने को मिली जहां एक ओर आमने सामने ताजिया और गणेश की मूर्ति स्थापित है ।एक बार भजन बसता है तो दूसरी बार कव्वाली सुनाई देती है ।जहां देश में नेता धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काकर मरने मारने पर उतारू कर देते हैं, वही सीपरी बाजार के मसीहा गंज के नव युवकों ने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है बल्कि यह उन लोगों के लिए नसीहत है जो धर्म और जाति के नाम पर लड़ते हैं ।झांसी के सिपरी बाजार मसीहा गंज मोहल्ले में छोटी माता मंदिर के पास यादे हुसैन यूथ कमेटी के सदस्य इकबाल खान नसीम खान मुबीन आदि ने बताया कि नव युवकों द्वारा ताजिया सजाया जाता है तो यही नवयुवक गणेश महोत्सव समिति के के साथ मिलकर कमेटी के गणेश प्रतिमा को सजाने संवारने का जिम्मा भी इन्हीं नव युवकों द्वारा किया जाता है ।सदस्य मनोज साहू राहुल साहू आदि ने बताया कि दोनों संगठनों के संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए गणेश प्रतिमा और ताजिए को आमने-सामने रखा जाता है ।अनूठी बात यह है कि दोनों कमेटियों ने तय कर रखा है कि एक बार गणेश जी का भजन बजेगा तो दूसरी बार इमाम हुसैन की याद में कव्वाली ।नागरिक सुरक्षा कोर के नासिर जमाल ने कहां की जो भी सड़क से निकलता है तो वह इस अनूठी विशाल को देखने के लिए एक
बार जरूर रुकता है ।यह भारतवर्ष में पहला ऐसा स्थान है जहां एक और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित होती है ठीक उसी के सामने मोहर्रम में ताजिया रखा जाता है जो कि समाज के लिए एक आदर्श भाईचारे के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।
अमित कुमार
झांसी 19 सितम्बर 2018 ।।
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के नाम से विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह है झांसी ।अपने आप मैं ऐतिहासिक इतिहास छुपाए हुए हैं जिस पर चर्चा की जाए तो वक्त की कमी पड़ जाएगी लेकिन चर्चा कभी खत्म नहीं होगी बात करें झांसी के सांप्रदायिक सद्भाव की ,तो झांसी के लोग एक दूसरे के साथ बहुत ही हंसी खुशी के माहौल में जीवन यापन करते हैं ।जब हमारे संवाददाता ने झांसी नगरी का भ्रमण किया तो झांसी के अंदर इन दिनों भगवान गणेश की मूर्ति और मोहर्रम में बने हुए ताजिए आमने सामने रखे हुए देखने को मिले हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है कि हमारे देश में जो भाईचारा कायम है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं है ।यह अनूठी मिसाल हमें झांसी के सीपरी बाजार में देखने को मिली जहां एक ओर आमने सामने ताजिया और गणेश की मूर्ति स्थापित है ।एक बार भजन बसता है तो दूसरी बार कव्वाली सुनाई देती है ।जहां देश में नेता धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काकर मरने मारने पर उतारू कर देते हैं, वही सीपरी बाजार के मसीहा गंज के नव युवकों ने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है बल्कि यह उन लोगों के लिए नसीहत है जो धर्म और जाति के नाम पर लड़ते हैं ।झांसी के सिपरी बाजार मसीहा गंज मोहल्ले में छोटी माता मंदिर के पास यादे हुसैन यूथ कमेटी के सदस्य इकबाल खान नसीम खान मुबीन आदि ने बताया कि नव युवकों द्वारा ताजिया सजाया जाता है तो यही नवयुवक गणेश महोत्सव समिति के के साथ मिलकर कमेटी के गणेश प्रतिमा को सजाने संवारने का जिम्मा भी इन्हीं नव युवकों द्वारा किया जाता है ।सदस्य मनोज साहू राहुल साहू आदि ने बताया कि दोनों संगठनों के संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए गणेश प्रतिमा और ताजिए को आमने-सामने रखा जाता है ।अनूठी बात यह है कि दोनों कमेटियों ने तय कर रखा है कि एक बार गणेश जी का भजन बजेगा तो दूसरी बार इमाम हुसैन की याद में कव्वाली ।नागरिक सुरक्षा कोर के नासिर जमाल ने कहां की जो भी सड़क से निकलता है तो वह इस अनूठी विशाल को देखने के लिए एक
बार जरूर रुकता है ।यह भारतवर्ष में पहला ऐसा स्थान है जहां एक और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित होती है ठीक उसी के सामने मोहर्रम में ताजिया रखा जाता है जो कि समाज के लिए एक आदर्श भाईचारे के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।