Breaking News

मुख्यमंत्री योगी जुमलेबाजी छोड़ें, गोरखपुर में कार्य कराये : सपा नगर अध्यक्ष




  मुख्यमंत्री योगी जुमलेबाजी छोड़ें, गोरखपुर में कार्य कराये : सपा नगर अध्यक्ष
 अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 3 सितम्बर 2018 ।।
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष हाजी जियाउल इस्लाम ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलब्ध पर गोरखपुर जनपद वासियो  को हार्दिक बधाई व  मुबारकबाद देने के बाद  कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर में आकर केवल फीता काटने का काम जो कर रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा शुरू कराये गये कार्य है , जिसका फीता काटकर वाह वाही लूटने का कार्य कर रहे है । श्री हाजी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा  कि गोरखपुर में ट्रैफिक व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, रोड चौड़ीकरण का कार्य जनहित में अति आवश्यक है ,इसको कराये । मुख्य मंत्री के गृह जनपद गोरखपुर  की सभी सड़कें जर्जर हो गई हैं इसे अविलंब दुरुस्त  कराये । गोरखपुर की जनता को स्मार्ट सिटी बनाने, मेट्रो देने की सपना ना दिखाएं 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आई तो हमारी सरकार सबसे पहले गोरखपुर में ट्रैफिक, सीवर, रोड चौड़ीकरण कराने का कार्य करेगी ,उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री जुमलेबाजी छोड़ें और जनता की समस्याओं को दूर करे ।