लखनऊ में बोले सीएम योगी : दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की आज हुई शुरुआत
सीएम योगी का बयान
दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना शुरू
यूपी में 1 करोड़ 18 लाख परिवारों को फायदा- योगी
प्रदेश के 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 23 सितम्बर 2018 ।।
किसानों के लिए सरकार काम कर रही- योगी
यूपी गन्ना उत्पादन में नंबर एक पर है- योगी
हम कई फसलों में नंबर एक पर आ गए हैं- योगी
पिछली सरकार ने किसानों की उपेक्षा की- योगी
किसान को उपज का दाम नहीं मिल रहा था- योगी
यूपी पर परमात्मा,प्रकृति की विशेष कृपा है- योगी
प्रदेश में कई महत्वपूर्ण नदियां हैं-योगी
यूपी में खेती को प्रोत्साहन मिलेगा- योगी
यूपी का किसान पूरी दुनिया का पेट भर सकता है
दलाल किसानों को उपज का मूल्य नहीं दे रहे थे- योगी
किसान को हम आरटीजीएस से पैसे देते हैं- योगी
मंदिर में अपनी खेती से अनाज आता है- योगी
किसान एक बार सोना उगलने का काम कर रहा है
प्रदेश के ढाई करोड़ किसानों का अभिनंदन- योगी
पहले 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं क्रय होता था- योगी
आढ़तियों के माध्यम से क्रय होता था- योगी
पहले कोई गेंहू खरीद नीति नहीं थी- योगी
अब सरकार सीधे गेहूं खरीद रही है- योगी
सीधे किसान के खाते में पैसा पहुंच रहा है- योगी
गत वर्ष 37 लाख मीट्रिक टन खरीदा था- योगी
इस वर्ष 53 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीद- योगी
43 लाख मीट्रिक टन धान पिछले वर्ष खरीदा गया- योगी
इस बार धान खरीद की पूरी तैयारी की गई है- योगी