सुरेमनपुर बलिया : आरपीएफ ने चेनपुलिंग रोकने के लिये छात्रों को किया जागरूक
सुरेमनपुर बलिया 20 सितम्बर 2018 ।।
सुरेमनपुर इंटर कालेज ग्राउंड पर खेलकूद प्रतियोगिता के लिये कुल 09 इंटर कालेजो के छात्रों के बीच चेनपुलिंग रोकने के प्रति जागरूकता
पैदा करने के लिये आरपीएफ बलिया पोस्ट के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित राय के नेतृत्व में छात्रों को इसके प्रति जागरूक किया गया । छात्रों को बताया गया कि कैसे एक चेनपुलिंग से किसी की जान जा सकती है , किसी की मिली हुई नौकरी छूट सकती है , कोई बेरोजगार अपना साक्षत्कार नही दे सकता है , कैसे इससे देश का नुकसान हो सकता है । छात्रों ने इनकी बातो को ध्यान से सुना और चेनपुलिंग न करने का वादा भी किया । आरपीएफ की इस जन जागरूकता के कार्यक्रम कक लोगो द्वारा सराहा जा रहा है । उपस्थित छात्रों व अध्यापको को चैनपुलिग के बावत जागरूक किया गया व इसके तहत चैनपुलिग करने से राष्ट्र को होने वाले नुकसान व यात्रियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया तथा चैनपुलिग में पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमे व उसका अपराधिक इतिहास संबंधित थाने में भेजे जाने व कैरेक्टर खराब होने आदि के बाबत भी जागरूक किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बाबा लक्ष्मण दास इंटर कालेज बैरिया ,महात्मा गाँधी इंटर कालेज दल छपरा , नरहरी बाबा इंटर कालेज कर्ण छपरा , रामनाथ पाठक इंटर कालेज लालगंज , आचार्य नरेन्द्रदेव इंटर कालेज बहुआरा ,श्री सुदृष्टि बाबा इंटर कालेज रानीगंज , जे0 बी0 इंटर कालेज जमालपुर , अमर शहीद कौशल किशोर इंटर कालेज नारायणगढ़ , जे0 पी0 इंटर कालेज सेवाश्रम जयप्रकाश नगर बलिया के छात्र भाग लििये थे ।
सुरेमनपुर इंटर कालेज ग्राउंड पर खेलकूद प्रतियोगिता के लिये कुल 09 इंटर कालेजो के छात्रों के बीच चेनपुलिंग रोकने के प्रति जागरूकता