Breaking News

लखनऊ : लोहिया संस्थान का एक बार फिर निर्दयी चेहरा आया सामने, बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा पिता



लोहिया संस्थान का एक बार फिर निर्दयी चेहरा आया सामने।।

 बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा पिता
 

बेटे के सर के ट्यूमर के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है पिता
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 15 सितम्बर 2018 ।।
 मुख्यमंत्री सहायता राशि के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए प्राप्त हो चुका है लोहिया संस्थान को।।

फिर भी इलाज के लिए मोहताज पिता खा रहा दर-दर की ठोकरें।।

15 दिनों से पिता संस्थान के काट रहा चक्कर।।

लोहिया संस्थान के लापरवाह डॉक्टर नहीं ले रहे हैं सुध।।

 लोहिया संस्थान कमीशनखोरी से नहीं आ रहा बाज।।

 पिछले 15 दिनों से फैजाबाद से आया परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें ।।

कमीशनखोरी के चक्कर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करता है लोहिया संस्थान।।