Breaking News

गोरखपुर : नौसढ़ चौकी पर दो पहिया वाहनों की हुई सघन चेकिंग

*ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर*


नौसढ़ चौकी पर दो पहिया वाहनों की हुई सघन चेकिंग 



अमित कुमार
गोरखपुर 8 सितंबर 2018 : एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश पर आज बेलीपार थाना प्रभारी अनिल  कुमार सिंह ने पूरे दल बल के साथ दो पहिया वाहनों की जैसे तीन सवारी,बिना नंबर प्लेट की गाड़ी,गाड़ी का पेपर,डी यल,व बिना हेलमेट,गाड़ियों की सघन जामातलाशी की गयी और 10 दो पहिया गाड़ियों से 19 सौ रुपये सम्मन शुल्क काटा गया