Breaking News

गोरखपुर : पंचायत सेक्रेटरी सस्पेंड, सीडीओ ने की कार्रवाई , प्रधान को डीएम की ओर से नोटिस जारी

*गोरखपुर ब्रेकिंग----*

पंचायत सेक्रेटरी सस्पेंड, सीडीओ ने की कार्रवाई

प्रधान को डीएम की ओर से नोटिस जारी 

अमित कुमार
खजनी गोरखपुर 19 सितम्बर 2018 ।।
खजनी विकास खंड के रूद्रपुर गांव में विकास कार्यों की धीमी प्रगति से नाराज सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) अनुज कुमार सिंह ने पंचायत सेके्रटरी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सीडीओ की रिपोर्ट पर रूद्रपुर के प्रधान को डीएम ने नोटिस जारी किया है। इस कार्रवाई से ब्लाक में हडक़ंप की स्थिति है। बता दें कि सीडीओ अनुज कुमार सिंह स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति देखने रूद्रपुर गांव में अचानक पहुंच गये। वहां काफी धीमी गति से काम देखकर सीडीओ ने कई सवाल उठाए। बाद में पंचायत सेके्रटरी को सीडीओ ने सस्पेंड करने का हुक्म दे दिया। उन्होंने बीडीओ को भी चेताया। गांव में शौचालयों निर्माण की प्रगति काफी धीमी थी। खण्ड प्रेरक अभिषेक दुबे सीडीओ के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। लिहाजा उन्हें खजनी ब्लाक से हटाते हुए बांसगांव भेजने का निर्देश दिया गया है।