गोरखपुर : इमाम चौक पर कब्ज़ा करने का मामला, बड़ी घटना की आशंका , स्थानीय हलका दरोगा की भूमिका संदिग्ध
इमाम चौक पर कब्ज़ा करने का मामला, बड़ी घटना की आशंका
स्थानीय हलका दरोगा की भूमिका संदिग्ध
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।
मोहर्रम एक ऐसा पर्व है जिसको हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर मनाते हैं, खासकर गोरखपुर शहर की परंपरा इस पर्व को लेकर गंगा जमुनी तहजीब की रही है लेकिन इस बार मोहर्रम पर्व पर शहर की फिजाओं में जहर घोलने का काम करने की कोशिश की जा रही है । मामला इमाम चौक लच्छीपुर खास, थाना गोरखनाथ का है जहां बड़ी संख्या में हिंदू और मुसलमान मिलकर ताजियादारी करते हैं लेकिन पिछले दिनों शमशेर अली नाम के व्यक्ति ने इमाम चौक के आसपास कब्जा करके टीन शेड और अन्य निर्माण करा लिया जिससे मोहर्रम पर्व में ताजियादारी के लिए इमाम चौक के आसपास जगह नहीं बची, जिसको लेकर स्थानीय सलोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जब हमने इस इमाम चौक के आसपास का जायजा लिया तो हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने यहां होने वाली ताजियादारी पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए इमाम चौक कब्जा किए जाने का विरोध किया। हलांकि सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की निगाहें इस मामले पर हैं लेकिन कहीं न कहीं उन्हें स्थानीय स्तर पर गुमराह किया जा रहा है और इस मामले में *गोरखनाथ थाना के एक दरोगा और स्थानीय हल्का इंचार्ज रामकेश की भूमिका संदिग्ध* लग रही है। मामले को हल कराने के बजाए वह मीडिया को ही नसीहत करने और कवरेज करने गए पत्रकारों का ही फ़ोटो लेने लगे।
स्थानीय सनी निषाद ने बताया कि हमारे बाप दादा और अब हम यहां के मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर मुहर्रम मनाते है जिसमें आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में हिन्दू और मुस्लिम इस इमाम चौक पर जमा होते हैं।
बहरहाल समय रहते प्रशासन द्वारा मामले को नही सुलझाया गया तो मुहर्रम के पर्व को देखते हुए यह मामला जंगल की आग बन सकता है जिसकी चपेट में आने से शहर के अमनो अमान के झुलस जाने की पूरी संभावना है।
स्थानीय हलका दरोगा की भूमिका संदिग्ध
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।
मोहर्रम एक ऐसा पर्व है जिसको हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर मनाते हैं, खासकर गोरखपुर शहर की परंपरा इस पर्व को लेकर गंगा जमुनी तहजीब की रही है लेकिन इस बार मोहर्रम पर्व पर शहर की फिजाओं में जहर घोलने का काम करने की कोशिश की जा रही है । मामला इमाम चौक लच्छीपुर खास, थाना गोरखनाथ का है जहां बड़ी संख्या में हिंदू और मुसलमान मिलकर ताजियादारी करते हैं लेकिन पिछले दिनों शमशेर अली नाम के व्यक्ति ने इमाम चौक के आसपास कब्जा करके टीन शेड और अन्य निर्माण करा लिया जिससे मोहर्रम पर्व में ताजियादारी के लिए इमाम चौक के आसपास जगह नहीं बची, जिसको लेकर स्थानीय सलोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जब हमने इस इमाम चौक के आसपास का जायजा लिया तो हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने यहां होने वाली ताजियादारी पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए इमाम चौक कब्जा किए जाने का विरोध किया। हलांकि सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की निगाहें इस मामले पर हैं लेकिन कहीं न कहीं उन्हें स्थानीय स्तर पर गुमराह किया जा रहा है और इस मामले में *गोरखनाथ थाना के एक दरोगा और स्थानीय हल्का इंचार्ज रामकेश की भूमिका संदिग्ध* लग रही है। मामले को हल कराने के बजाए वह मीडिया को ही नसीहत करने और कवरेज करने गए पत्रकारों का ही फ़ोटो लेने लगे।
स्थानीय सनी निषाद ने बताया कि हमारे बाप दादा और अब हम यहां के मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर मुहर्रम मनाते है जिसमें आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में हिन्दू और मुस्लिम इस इमाम चौक पर जमा होते हैं।
बहरहाल समय रहते प्रशासन द्वारा मामले को नही सुलझाया गया तो मुहर्रम के पर्व को देखते हुए यह मामला जंगल की आग बन सकता है जिसकी चपेट में आने से शहर के अमनो अमान के झुलस जाने की पूरी संभावना है।