Breaking News

बलिया : आशाओ के धरना स्थल पर पहुंचे डीसीपीएम अजय पांडेय के साथ हुई तीखी नोकझोक , मारपीट तक की आयी नौबत , नेताओ ने भ्रष्टतम डीसीपीएम को हटाने की उठाई मांग

बलिया 25 सितम्बर 2018 ।। आशाओ/उषा
वर्करों ,प्रेरको के द्वारा सीएमओ कार्यालयों पर दिये जा रहे धरना स्थल पर पहुंचे डीसीपीएम अजय पांडेय द्वारा अफसरशाही के रौब में बात करना बहुत महंगा पड़ा और इतनी गालियां सुननी पड़ी जितनी सपने में भी इस अधिकारी ने नही सोचा होगा । एक समय तो ऐसा आ गया जब लगा कि आशा बहुए डीसीपीएम को पीट देंगी । इस सभा से एक स्वर से इस भ्रष्ट डीसीपीएम को बलिया से हटाने की मांग की गई । बता दें कि आंदोलनरत इन कर्मियों के मानदेय का भुगतान डीसीपीएम के द्वारा ही होता है। डीसीपीएम अजय पांडेय पर कमीशनखोरी का भी आरोप संयुक्त कर्मचारी परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह ने लगाते हुए सीएमओ बलिया से मांग की कि इस भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल बलिया से हटाया जाए नही तो संगठन इसकी दवाई कर देगा और अगर इसको लेकर आंदोलन करना पड़ेगा तो सीएमओ साहब आपके लिये भी मुश्किलें खड़ी हो जाएगी । इस धरना स्थल पर पहुंच कर सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय ने इनके मांग पत्र को स्वीकार कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द भुगतान दिलवाने का प्रयास करूंगा । सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त राज्यकर्मचारी परिषद के शिक्षक नेता वेदप्रकाश पांडेय ने कहा कि आप बहनों ने जो एकता रूपी मंत्र से आज जो आहुति दी है उसी के प्रभाव से भ्रष्टाचार रूपी भूत अजय पांडेय खिंचा चला आया और बहन सत्या सिंह ने अपने प्रभावशाली मन्त्रो से जो उसकी झाड़ की कि वह अब किसी आप जैसी बहनों का शोषण करने से पहले सौ बार सोचेगा । धरना सभा का संचालन सुशील कुमार त्रिपाठी कर रहे है ।