देवरिया : सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान गोरखपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता शशिकान्त मणि ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों संग मनाया जन्मदिन
सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान गोरखपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता शशिकान्त मणि ने ग्राम तरैनी के प्राथमिक विद्यालय में मनाया जन्मदिन
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 30 सितम्बर 2018 ।।राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान गोरखपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सी सी सी के परीक्षा अधीक्षक शशिकान्त मणि त्रिपाठी ने अपना जन्मदिन विकास क्षेत्र बैतालपुर के प्राथमिक विद्यालय तरैनी तिवारी टोला के बच्चों के बीच जाकर मनाया। वहां उन्होनें बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी एवं मिष्ठान का वितरण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किए एवं उन्हें आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा देना एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि ये बच्चे विभिन्न परिवेश एवं स्तर से आते है। मैं ऐसे सभी शिक्षकों को धन्यबाद देता हूँ कि वे ऐसे विषम परिस्थितियों में भी इन बच्चों में ज्ञान के प्रकाश को फैला रहे है।
वही अध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्तिव जब विद्यालय में आकर अपना अनुभव साझा करते है तो इसका बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चें उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित होते है। हम आगे भी अन्य विद्यालयों में ऐसे व्यक्तित्व को लाने की कोशिश करेंगे।
विद्यालय के शिक्षक नीरज शर्मा ने सभी आगन्तुको का धन्यबाद देते हुए कहा कि ये एक छोटी सी सकारात्मक शुरुआत है तथा आगे भी ऐसी कोशिशें होती रहेंगी और परिणाम और बेहतर होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अध्यापक नीरज शर्मा, शिक्षामित्र सुमन तिवारी, मीना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता देवी समेत सभी बच्चे उपस्थित रहे।
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 30 सितम्बर 2018 ।।राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान गोरखपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सी सी सी के परीक्षा अधीक्षक शशिकान्त मणि त्रिपाठी ने अपना जन्मदिन विकास क्षेत्र बैतालपुर के प्राथमिक विद्यालय तरैनी तिवारी टोला के बच्चों के बीच जाकर मनाया। वहां उन्होनें बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी एवं मिष्ठान का वितरण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किए एवं उन्हें आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा देना एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि ये बच्चे विभिन्न परिवेश एवं स्तर से आते है। मैं ऐसे सभी शिक्षकों को धन्यबाद देता हूँ कि वे ऐसे विषम परिस्थितियों में भी इन बच्चों में ज्ञान के प्रकाश को फैला रहे है।
वही अध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्तिव जब विद्यालय में आकर अपना अनुभव साझा करते है तो इसका बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चें उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित होते है। हम आगे भी अन्य विद्यालयों में ऐसे व्यक्तित्व को लाने की कोशिश करेंगे।
विद्यालय के शिक्षक नीरज शर्मा ने सभी आगन्तुको का धन्यबाद देते हुए कहा कि ये एक छोटी सी सकारात्मक शुरुआत है तथा आगे भी ऐसी कोशिशें होती रहेंगी और परिणाम और बेहतर होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अध्यापक नीरज शर्मा, शिक्षामित्र सुमन तिवारी, मीना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता देवी समेत सभी बच्चे उपस्थित रहे।