गगहा गोरखपुर : गगहा थाना परीसर के मन्दिर मे रचाई गई प्रेमी युगल की शादी
गगहा थाना परीसर के मन्दिर मे रचाई गई प्रेमी युगल की शादी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गगहा गोरखपुर 25 सितम्बर 2018 : गगहा थाना परिसर में स्थित मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी गगहा पुलिस ने करवाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के चवरिया निवासी किसन कि 24वर्षीय पुत्री रम्भा विगत कुछ समय से कुसमौरा बुजुर्ग निवासी जीतबन्धन के 25बर्षीय पुत्र रामचंद्र से प्रेम करती थी।रम्भा सोमवार को अपना घर छोड़ कर अपने प्रेमी रामचन्द के घर आ गयी ।लडके के पिता ने गगहा पुलिस को सूचित किया उसके बाद लडकी के घर वालों को भी सूचना दिया। मंगलवार की सुबह दोनो पक्ष गगहा थाना परिसर मे आपस मे सहमति बना कर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की देख रेख मे थाना परिसर में स्थित मंदिर मे विधि विधान से शादी सम्पन्न कराया गया ।इस अवसर पर पूर्व बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनयन आजाद ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रसाद,एस आई मायाराम यादव सहित लडकी के माता पिता व अन्य लोग मौजूद थे।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गगहा गोरखपुर 25 सितम्बर 2018 : गगहा थाना परिसर में स्थित मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी गगहा पुलिस ने करवाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के चवरिया निवासी किसन कि 24वर्षीय पुत्री रम्भा विगत कुछ समय से कुसमौरा बुजुर्ग निवासी जीतबन्धन के 25बर्षीय पुत्र रामचंद्र से प्रेम करती थी।रम्भा सोमवार को अपना घर छोड़ कर अपने प्रेमी रामचन्द के घर आ गयी ।लडके के पिता ने गगहा पुलिस को सूचित किया उसके बाद लडकी के घर वालों को भी सूचना दिया। मंगलवार की सुबह दोनो पक्ष गगहा थाना परिसर मे आपस मे सहमति बना कर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की देख रेख मे थाना परिसर में स्थित मंदिर मे विधि विधान से शादी सम्पन्न कराया गया ।इस अवसर पर पूर्व बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनयन आजाद ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रसाद,एस आई मायाराम यादव सहित लडकी के माता पिता व अन्य लोग मौजूद थे।