Breaking News

यह हुई न बात -- भारतीय प्रशंसक के पास पैसे न होने पर पाकिस्तानी प्रशंसक ने भेजी टिकट , किया पूरा इन्तजाम


भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया ।
    दुबई 20 सितम्बर 2018 ।।
    भारत पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए एशिया कप 2018 के दौरान दोनों ही देशों में उत्साह का माहौल था । बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने हजारों फैन्स पहुंचे । अमूमन दोनों देशों के बीच मैच में गहमागहमी का माहौल होता है, लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हुई जो इंटरनेशनल मीडिया में छा गई है. पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन ने भारतीय फैन के लिए न सिर्फ मैच की टिकट खरीदी, बल्कि दुबई आने-जाने का रिटर्न फ्लाइट टिकट भी बुक करवाया । यही नही इन दोनों ने एक दूसरे देश की जर्सी पहनकर यह दर्शाने का काम किया कि वे दोनों सच्चे प्रशंसक है जो अपनी टीम का समर्थन करने के साथ साथ दूसरी टीम को भी सम्मान देने से पीछे नही हटते है ।
    खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चाचा शिकागो' के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन बशीर ने सुधीर गौतम के लिए मैच और फ्लाइट्स टिकट खरीदी. सुधीर, सचिन तेंदुलकर के फैन हैं और पैसे नहीं होने के कारण दुबई नहीं जा पा रहे थे ।
    इस मामले पर बशीर ने बताया, "यह प्यार है. आप जानते हैं कि पैसा आएगा और जाएगा. मैंने सुधीर से कहा था कि तुम यहां आओ और इसका इंतज़ाम मैं करूंगा."।
    बशीर ने आगे बताया, "मैं अमीर नहीं हूं लेकिन मेरा दिल समंदर जितना बड़ा है. अगर मैं आपकी मदद करूंगा तो अल्लाह खुश होंगे."।

    सुधीर के पास नहीं थे दुबई आने के पैसे
    बता दें कि कुछ दिन पहले सुधीर गौतम ने बशीर से अपनी माली हालत का जिक्र करते हुए यूएई आने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद बशीर ने उनके लिए सारे इंतज़ाम किए ।

    इस पर सुधीर ने कहा, "मैंने वीज़ा का इंतज़ाम किया और चाचा ने मुझे रिटर्न फ्लाइट टिकट भेज दी. मैं यहां अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आया हूं. चाचा मेरे पूरे खर्च का ख्याल रख रहे हैं."।

    टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया
    एशिया कप-2018 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी ।भारतीय टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गया है. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से हराया था ।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरआत दिलाई. 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 17 रन था, लेकिन मोहम्मद आमिर के 7वें ओवर में रोहित ने लगातार दो चौके लगाते हुए हाथ खोल दिए. इसके अगले ओवर में कप्तान ने उस्मान के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. रोहित (52) और धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की आधारशिला रखी. बाकी का काम दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन) और अंबाती रायुडू (नाबाद 31 रन) ने पूरा कर दिया ।