बलिया : नगर कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार का फूंका पुतला
नगर कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार का फूंका पुतला
बलिया 30 सितम्बर 2018 ।। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में गिर रही कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में आम आदमी के एनकाउंटर के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक पुतले को लेकर शहर के शहीद चौक गोलंबर के चारों तरफ कांग्रेसी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ निकाल कर चौक स्टेशन रोड पर पुतला दहन किया युवा कांग्रेस नेता रूपेश चौबे आनंद विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस आम आदमी का फर्जी इनकाउंटर कर अपनी पीठ थपथपा ने में लगी है। जिसका जीता जागता उदाहरण बीते दिन लखनऊ शहर में मात्र गाड़ी ना रोकने पर एक युवक की पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर हत्या कर दी गई जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में आम जनता के बीच में दहशत का माहौल कायम है। सागर सिंह राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस घटना की निंदा ना कर उल जलूल बयान जारी कर अपराध व आरोपी से पल्ला झाड़ पिछली सरकार पर आरोप लगाकर यह कहना कि पिछली सरकार में पुलिस भर्ती का यह नतीजा है। तो क्या भारतीय जनता पार्टी यह बताने का कार्य करेगी की उन्हीं के पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह और जिन्हें सीबीआई जांच में भी पाया गया है। कि उन्होंने बलात्कार किया वह किसी सरकार के भर्ती का नतीजा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन तिवारी ,अजीत तिवारी ,सत्यम गिरीश ,अंजली चौबे ,दिवाकर ,प्रमोद यादव, साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।