Breaking News

जौनपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को स्ववित्त पोषित अनुमोदित शिक्षको ने विनियमितीकरण के लिये पत्रक देकर लगाई गुहार

पूर्वाचल की धरती से अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको के विनियमितिकरण के लिए फुपुक्टा/पूटा द्वारा दिया गया  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  को ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ की पूर्वाचल विश्वविद्यालय ईकाई ने पहली बार उठाई अनुमोदित शिक्षको के विनियमितिकरण की मांग







जौनपुर13 सितम्बर.2018 ।। पिछली तीन सरकारों के दर पर अपना माथा टेक चुके स्ववित्तपोषित अनुमोदित अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों ने अब अपने विनियमितीकरण के लिये भाजपा के दर पर परिक्रमा करनी शुरू कर दी है । मरता क्या न करता की कहावत को चरितार्थ करते हुए विगत 18 वर्षो से महाविद्यालयों में बंधुआ मजदूरों सा जीवन यापन करते हुए अध्यापन करने वाले ये अध्यापक अब उम्र के ऐसे पड़ाव में पहुंच गये है जहां से अन्य जगह काम मिलना और करना दोनो कठिन है ।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि समान कार्य का समान वेतन दिया जाय । पर इन शिक्षकों को लंबी लंबी बड़ी बड़ी डिग्रियां रखने के बाद महाविद्यालय प्रबन्धन एक मजदूर से भी कम वेतन देकर इन्ही की मेहनत से लाखों रुपये अपनी तिजोरियों में रखते है । आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडेय के जौनपुर पहुंचने पर अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको के विनियमितिकरण की वर्षो से उत्तर प्रदेश शासन में लम्बित प्रक्रिया के अविलम्ब क्रियान्वयन के लिए  स्व,अमर शहीद उमानाथ सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शामिल हुए *प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डां.महेन्द्रनाथ पाण्डेय जी* को पहली बार उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ(फुपुक्टा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मा.डां.राजीव प्रकाश सिंह जी एवं पूर्वाचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ(पूटा) के मा.अध्यक्ष डां.समर बहादुर सिंह जी एवं मा. महामंत्री डां.विजय कुमार सिंह के द्वारा फुपुक्टा के पैड पर पूर्वाचल विश्वविद्यालय के  अनुमोदित शिक्षक साथी डां.अवनीश कुमार सिंह की सक्रिययता से ज्ञापन सौप कर विनियमितीकरण के लंबित प्रस्ताव को अविलंब लागू कराने की विनती की गयी ।  जिस पर मा.भाजपा अध्यक्ष जी द्वारा ज्ञापन लेकर  शिक्षको को मांग के शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया ।

स्वयं शिक्षक साथी डां.अवनीश सिंह के अनुसार टी.डी.कालेज जौनपुर के मा.प्रबन्धक जी एवं फुपुक्टा के सम्मानित पदाधिकारियों के द्वारा अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको की विगत 18 वर्षो की विसंगतिपूर्ण व्यथा से अपने अनुसार ज्ञापन देने के पूर्व पूर्णतय: संसूचित करवाया जा चुका था।

फुपुक्टा पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षक संघ के पैड पर स्थायी शिक्षको को सातवाँ वेतनमान प्रदान करने एवं मानदेय शिक्षको के आमेलन पर हार्दिक आभार ज्ञापित करते हुए अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको को अविलम्ब विनियमित करने के लिए मा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी से मांग की गयी।

अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा अनुमोदित शिक्षको के भविष्य सृजन के सद्प्रयास के लिए सम्मानित फुपुक्टा शिक्षक महासंघ के मा.पूर्व अध्यक्ष जी एवं पूर्वाचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के मा.अध्यक्ष डां.समर बहादुर सिंह जी एवं मा.महामंत्री डां.विजय कुमार सिंह जी तथा सक्रिय अनुमोदित शिक्षक साथी डां.अवनीश सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है।

इस अवसर पर अनुदानित महाविद्यालयों के कई स्थायी वरिष्ठ गुरुजन एवं अनुमोदित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।