सिकंदरपुर (बलिया) -ग्राम सभा बालू पुर में मातमी पर्व मुहर्रम सकुशल संपन्न
ग्राम सभा बालू पुर में मातमी पर्व मुहर्रम सकुशल संपन्न
अरविन्द पांडेय की रिपोर्ट
खेजुरी,बलिया 22 सितम्बर 2018 :खेजरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बालीपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मातमी पर्व मोहर्रम बड़े ही शांति व अमन पूर्वक माहौल में संपन्न किया गया।
इस ग्राम सभा में दो इमाम चौक हैं पहला गांव के बीचोंबीच शाह टोला में जहीर शाह के घर के पास जिस के ताजियादार खुद जहीर शाह है तथा दूसरा चौक मुन्ना लाल शर्मा के घर के पास जो पश्चिम टोला में पड़ता है दोनों ताजिया 9 मोहर्रम की रात को अपने तय समय व स्थान से रात 11 बजे चौक से उठाकर परंपरागत निर्धारित मार्गो से होते हुए चौक पर ले जा कर बैठाया गया तथा नौहे भी पढ़े गये।अगले दिन 10 मोहर्रम (पहलाम) के दिन 3:00 बजे दिन में चौक से ताजिया उठाकर निर्धारित मार्गो व अखाड़ो से होते हुए छतरपर टोला स्थित कर्बला के मैदान में जाकर दफन किया गया।
इस पूरे जुलूस के दौरान खास कर दो अखाड़े लगाए जाते हैं पहला मनन सुनार के घर के सामने सामने स्थित मैदान में तथा दूसरा अखाड़ा ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में लगा कर तरह तरह के कलाबाजियां लोगों के द्वारा दिखाए गए।
अरविन्द पांडेय की रिपोर्ट
खेजुरी,बलिया 22 सितम्बर 2018 :खेजरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बालीपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मातमी पर्व मोहर्रम बड़े ही शांति व अमन पूर्वक माहौल में संपन्न किया गया।
इस ग्राम सभा में दो इमाम चौक हैं पहला गांव के बीचोंबीच शाह टोला में जहीर शाह के घर के पास जिस के ताजियादार खुद जहीर शाह है तथा दूसरा चौक मुन्ना लाल शर्मा के घर के पास जो पश्चिम टोला में पड़ता है दोनों ताजिया 9 मोहर्रम की रात को अपने तय समय व स्थान से रात 11 बजे चौक से उठाकर परंपरागत निर्धारित मार्गो से होते हुए चौक पर ले जा कर बैठाया गया तथा नौहे भी पढ़े गये।अगले दिन 10 मोहर्रम (पहलाम) के दिन 3:00 बजे दिन में चौक से ताजिया उठाकर निर्धारित मार्गो व अखाड़ो से होते हुए छतरपर टोला स्थित कर्बला के मैदान में जाकर दफन किया गया।
इस पूरे जुलूस के दौरान खास कर दो अखाड़े लगाए जाते हैं पहला मनन सुनार के घर के सामने सामने स्थित मैदान में तथा दूसरा अखाड़ा ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में लगा कर तरह तरह के कलाबाजियां लोगों के द्वारा दिखाए गए।