गोरखपुर : पोल में उतरा करंट, गाय की मौत
*गोरखपुर न्यूज़*
पोल में उतरा करंट, गाय की मौत
गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।। तुर्कमानपुर पटवारी टोला में दीपक मिश्रा के मकान के ठीक बगल में लगे पोल में उतरा करंट से गाय की मौत हो गई। झटका इतना तेज था कि गाय को करंट लगते हैं 5 मिनट के अंदर वह मर गई नगर निगम के कर्मचारी आए गाय को फटाफट उठाकर के ले कर ले गए । अक्सर इस पोल में करंट उतर जाए करता है जिस कारण से एक आर्मी वाले जो कि अब इस दुनिया में नहीं है उनका एक ही गेट खोला जाता है जिसकी शिकायत परिवार के मुखिया द्वारा दी गई है लेकिन विभाग को खंभा बदलने का भी प्रार्थना दिया गया लेकिन उदासीनता के कारण नहीं बदला गया भविष्य में किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा है । खंभा अंदर से पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है।
पोल में उतरा करंट, गाय की मौत
गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।। तुर्कमानपुर पटवारी टोला में दीपक मिश्रा के मकान के ठीक बगल में लगे पोल में उतरा करंट से गाय की मौत हो गई। झटका इतना तेज था कि गाय को करंट लगते हैं 5 मिनट के अंदर वह मर गई नगर निगम के कर्मचारी आए गाय को फटाफट उठाकर के ले कर ले गए । अक्सर इस पोल में करंट उतर जाए करता है जिस कारण से एक आर्मी वाले जो कि अब इस दुनिया में नहीं है उनका एक ही गेट खोला जाता है जिसकी शिकायत परिवार के मुखिया द्वारा दी गई है लेकिन विभाग को खंभा बदलने का भी प्रार्थना दिया गया लेकिन उदासीनता के कारण नहीं बदला गया भविष्य में किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा है । खंभा अंदर से पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है।