बेलीपार गोरखपुर : दैवीय प्रकोप से गांव के लोंगो को बचाने ले लिए महिलाओं ने किया मां दुर्गा की पूजा अर्चना, चढ़ाया धार और कपूर
दैवीय प्रकोप से गांव के लोंगो को बचाने ले लिए
महिलाओं ने किया मां दुर्गा की पूजा अर्चना,
चढ़ाया धार और कपूर
लगभग दो माह में हुई है 24 अकाल मौत ,दैवीय प्रकोप की आशंका
अमित कुमार की रिपोर्ट
बेलीपार गोरखपुर 13 सितम्बर 2018 ।।
क्षेत्र में स्थित ग्राम भस्मा में हो रहे लगातार अकाल मृत्यु के निवारण हेतु ग्राम के समस्त नर नारियों द्वारा धराधाम परिसर स्थित माँ जगत जननी दुर्गा जी के मंदिर पर धार और कपूर चढ़ाया गया । साथ ही साथ दीप जलाकर माँ दुर्गा जी से आर्तभाव से प्रार्थना करके गांव पर कृपादृष्टि बनाने की अर्चना की गई ।
ज्ञात हो कि ग्राम भस्मा में लगभग दो माह के अंदर 24 लोंगो की अकाल मृत्यु हो चुकी है।जिसके फलस्वरूप गांव में अत्यंत भय व्याप्त है।ग्राम में अकाल मृत्यु को रोकने के लिए पूरे ग्राम के लोग बिना किसी जाति पति -भेद भाव के धरा धाम परिसर में एक मत होकर दिपोत्सव भी किया।गांव की महिलाओं ने दुर्गा जी से लोगों के सुख,शांति,समृद्दि अकाल मृत्यु न हो ऐसी कामना की।महिलाओ ने घण्टो खड़े रहकर वैदिक मन्त्रो के उच्चारण के बाद धूप दीप और कपूर भी जलाया।ग्राम की दशा देखकर ग्राम में दहशत व्याप्त है । इसलिए लोंगो के आंखों में आंसू भरे हुए थे।
इस अवसर पर पंडित साधूशरण पाण्डेय एवम धराधाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने मंत्रोचार कर भक्तो में भक्ति भर दिया। इस कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार पांडेय,गौतम कुमार पाण्डेय, सूर्यप्रकाश पाण्डेय,रिंटू पाण्डेय,दीपक पाण्डेय,राधेश्याम पाण्डेय,साधुशरण पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,सोनू पाण्डेय,रत्नाकर त्रिपाठी,भगवान पाण्डेय,गुरु पाण्डेय,विष्णुदेव पाण्डेय,शानू,पंकज,धीरेंद्र पाण्डेय,अंकित पाण्डेय आदि सैकड़ो नर नारी उपस्थित थे।
महिलाओं ने किया मां दुर्गा की पूजा अर्चना,
चढ़ाया धार और कपूर
लगभग दो माह में हुई है 24 अकाल मौत ,दैवीय प्रकोप की आशंका
अमित कुमार की रिपोर्ट
बेलीपार गोरखपुर 13 सितम्बर 2018 ।।
क्षेत्र में स्थित ग्राम भस्मा में हो रहे लगातार अकाल मृत्यु के निवारण हेतु ग्राम के समस्त नर नारियों द्वारा धराधाम परिसर स्थित माँ जगत जननी दुर्गा जी के मंदिर पर धार और कपूर चढ़ाया गया । साथ ही साथ दीप जलाकर माँ दुर्गा जी से आर्तभाव से प्रार्थना करके गांव पर कृपादृष्टि बनाने की अर्चना की गई ।
ज्ञात हो कि ग्राम भस्मा में लगभग दो माह के अंदर 24 लोंगो की अकाल मृत्यु हो चुकी है।जिसके फलस्वरूप गांव में अत्यंत भय व्याप्त है।ग्राम में अकाल मृत्यु को रोकने के लिए पूरे ग्राम के लोग बिना किसी जाति पति -भेद भाव के धरा धाम परिसर में एक मत होकर दिपोत्सव भी किया।गांव की महिलाओं ने दुर्गा जी से लोगों के सुख,शांति,समृद्दि अकाल मृत्यु न हो ऐसी कामना की।महिलाओ ने घण्टो खड़े रहकर वैदिक मन्त्रो के उच्चारण के बाद धूप दीप और कपूर भी जलाया।ग्राम की दशा देखकर ग्राम में दहशत व्याप्त है । इसलिए लोंगो के आंखों में आंसू भरे हुए थे।
इस अवसर पर पंडित साधूशरण पाण्डेय एवम धराधाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने मंत्रोचार कर भक्तो में भक्ति भर दिया। इस कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार पांडेय,गौतम कुमार पाण्डेय, सूर्यप्रकाश पाण्डेय,रिंटू पाण्डेय,दीपक पाण्डेय,राधेश्याम पाण्डेय,साधुशरण पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,सोनू पाण्डेय,रत्नाकर त्रिपाठी,भगवान पाण्डेय,गुरु पाण्डेय,विष्णुदेव पाण्डेय,शानू,पंकज,धीरेंद्र पाण्डेय,अंकित पाण्डेय आदि सैकड़ो नर नारी उपस्थित थे।