कुशीनगर : अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की दर्दनाक मौत तो दूसरा गम्भीर हालत में रेफर
अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की दर्दनाक मौत तो दूसरा गम्भीर हालत में रेफर
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गावं के समिप एक ईट् भठ्ठा के सामने हुयी घटना
दोनो युवक रामकोला थाना क्षेत्र के एक ही गांव उर्दहा दुधपीयनी के निवासी थे
अमित कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर 26 सितम्बर 2018 । जिले के कप्तागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मथौली-रामकोला मार्ग पर
स्थित मठिया उर्फ अकटहां गांव के समिप एक ईठ भठ्ठे के सामने बाईक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आस-पास के ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मथौली पुलिस चौकी के सिपाहियो द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी मथौली भर्ती कराया गया जहां स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
समाचार के अनुसार बुधवार को रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दहा टोला दुधपीयनी निवासी राहुल गुप्ता पुत्र लाल जी गुप्ता उम्र लगभग 22 वर्ष व अप्पु गुप्ता पुत्र सुखराज उम्र लगभग 21 वर्ष दोनो एक ही बाईक संख्या यूपी 56 ई- 7582 से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अकटहां व मुडिला गांव मे रिश्तेदारी मे आये थे घर वापस जाते समय मथौली-रामकोला मार्ग पर स्थित मठिया उर्फ अकटहा गांव के समिप अशोक ईट भठ्ठा के सामने सांयकाल लगभग 04ः45 बजे के तकरीबन एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही राहुल गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं अप्पु गम्भीर रूप से घाल हो गया। मौके पर पहुचे ग्रामीणो व मथौली पुलिस चैकी के सिपाहियो द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथौली भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं मृतक राहुल के शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। वही मौका देख वाहन चालक फरार हो गया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गावं के समिप एक ईट् भठ्ठा के सामने हुयी घटना
दोनो युवक रामकोला थाना क्षेत्र के एक ही गांव उर्दहा दुधपीयनी के निवासी थे
अमित कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर 26 सितम्बर 2018 । जिले के कप्तागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मथौली-रामकोला मार्ग पर
स्थित मठिया उर्फ अकटहां गांव के समिप एक ईठ भठ्ठे के सामने बाईक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आस-पास के ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मथौली पुलिस चौकी के सिपाहियो द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी मथौली भर्ती कराया गया जहां स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
समाचार के अनुसार बुधवार को रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दहा टोला दुधपीयनी निवासी राहुल गुप्ता पुत्र लाल जी गुप्ता उम्र लगभग 22 वर्ष व अप्पु गुप्ता पुत्र सुखराज उम्र लगभग 21 वर्ष दोनो एक ही बाईक संख्या यूपी 56 ई- 7582 से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अकटहां व मुडिला गांव मे रिश्तेदारी मे आये थे घर वापस जाते समय मथौली-रामकोला मार्ग पर स्थित मठिया उर्फ अकटहा गांव के समिप अशोक ईट भठ्ठा के सामने सांयकाल लगभग 04ः45 बजे के तकरीबन एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही राहुल गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं अप्पु गम्भीर रूप से घाल हो गया। मौके पर पहुचे ग्रामीणो व मथौली पुलिस चैकी के सिपाहियो द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथौली भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं मृतक राहुल के शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। वही मौका देख वाहन चालक फरार हो गया।