Breaking News

गोरखपुर : भटहट की घटना में करेंट लगने से झुलसा है युवक , मरने की अफवाह गलत , अस्पताल में चल रहा है इलाज

भटहट अपडेट...
ताजिये के बिजली के तार से सटने से नही बल्कि डीजे के जनरेटर वाली ट्राली में तार सटने से हुई दुर्घटना
कोई मरा नही है , एक युवक झुलसा है जिसका चल रहा है इलाज
डीएम ने कहा स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में
अफवाहों पर न दे ध्यान


अमित कुमार की रिपोर्ट
भटहट गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।।
   भटहट में जुलूस के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति के मरने की खबर आई थी , वह करंट लगने से घायल हुआ है , मरा नही है , इलाज चल रहा है ।
घायल अमवां ग्रामसभा का खुर्शीद उर्फ गोल्डेन, आयु 28 वर्ष है जो करेंट से झुलस गया है ।
यह बात सामने आयी है कि करंट ताजिया के तार में टकराने से नही बल्कि आगे चल रही डीजे वाली ट्राली में तार के सट जाने से उतरा था। जबकि लोगो ने अफवाह ताजिये के बिजली के तार से टच होने से करेंट लगने की उड़ाई थी ।
प्रशासन द्वारा बारिश के बीच सभी ताजियों को करबला ले जाया गया है , स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

भटहट की घटना पर जिलाधिकारी का बयान 

गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।। जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि सिचुएशन अंडर कंट्रोल है किसी तरह के कि अब कोई समस्या नहीं है जुलूस को आगे बढ़ाया जा रहा है शांतिपूण  सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं । अफवाहों पर ध्यान ना दें।