गोरखपुर : गीताप्रेस के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग , लाखो का हुआ नुकसान
गीताप्रेस के पास कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
सबकुछ जलकर हुआ राख
फायर ब्रिगेड को दो घंटे से अधिक समय तक करनी पड़ी आग पे काबू पाने के लिये मशक्कत
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 21 सितम्बर 2018 ।।
गीता प्रेस के पास स्थित कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन आग की वजह से प्रतिष्ठान के मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । बताते चले कि गीता प्रेस के पास सुशील कुमार गुप्ता की हनुमान साड़ी सेंटर के नाम से दूकान है। इनकी दो मंजीला दूकान से रजाई गद्दे तकिए की थोक का कारोबार होता है। इस दूकान से सटे और भी कई व्यापारियों ने किराए पर दूकान ले रखी हैं। गोरखपुर के एचएन सिंह चौराहे के समीप सुशील कुमार गुप्ता का आवास है ।इनके मुताबिक सुबह 6 बजे इन्हे इनके दूकान में आग लगने की सूचना दी गई जिसके बाद ये मौके पर पहुचे जहां इनकी दूकान पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी, फायर ब्रिगेड की 4 गाडिया मौके पर पहुच कर आग बुझाने की कोशीश में लगी रही, जिन्होने घंटों बद आग पर काबू तो पाया लेकिन तबतक 30 से 40 लाख का नुकासन हो गया ।वहीं सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान से सटे पावर कार्पोरेशन का पोल है जहां सुबह से ही स्पार्किग हो रहा था जिसकी वजह से दुकान में आग लग गई ।