जसलीन के पिता ने कहा - अनूप जसलीन के नये रिश्ते का इन्हें नही है पता
अनूप-जसलीन को लेकर नया खुलासा
कोलकत्ता 20 सितम्बर 2018 ।।
बिग बास सीजन-12 की सबसे चर्चित जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा व सिंगर और डांसर जसलीन मथारू के बारे में नया खुलासा हुआ है।एक न्यूज चैनल की संवाददाता जब दोनो के रिशते के बारे में जानने के लिये कोलकाता के मोहन निवास पर गयी और जसलीन के पिता केशव मथारू से बात की तो उन्होने नया खुलासा करते हुए बताया कि चैनल वालों से बात तो उनके व अनूप जी के बिग बास में गुरू-शिष्य की जोड़ी के रूप में जाने की हुई थी और उन्होने ही अनूप जी को इसके लिये राजी किया था पर पता नही कहां से उनकी बेटी इसमें शामिल हो गयी।
केशव मथारू ने कहा कि उन लोगों को जसलीन व अनूप के नये रिश्ते के बारे में कभी कुछ ऐसा लगा ही नही।अनूप जी उनके घर आते जाते थे और जसलीन उनसे गायकी सीख रही थी वह भी उनके यहां जाती रहती थी।उन्होने कहा कि जसलीन से बात होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है अभी तो 3 महीने तक न तो जसलीन से उनकी मुलाकात हो सकती है और न ही उससे फोन पर बात हो सकती है।
जसलीन के पिता से जब यह पूछा गया कि अगर जसलीन अपने रिश्ते के बारे में अपनी बात पर अडिग रहती है तो इस पर उन्होने कहा कि जसलीन कोई बच्ची तो है नही वैसे उसे अपनी जिदंगी जीने का पूरा हक है वह अपना अच्छा बुरा खुद सोच समझ सकती है।
कोलकत्ता 20 सितम्बर 2018 ।।
बिग बास सीजन-12 की सबसे चर्चित जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा व सिंगर और डांसर जसलीन मथारू के बारे में नया खुलासा हुआ है।एक न्यूज चैनल की संवाददाता जब दोनो के रिशते के बारे में जानने के लिये कोलकाता के मोहन निवास पर गयी और जसलीन के पिता केशव मथारू से बात की तो उन्होने नया खुलासा करते हुए बताया कि चैनल वालों से बात तो उनके व अनूप जी के बिग बास में गुरू-शिष्य की जोड़ी के रूप में जाने की हुई थी और उन्होने ही अनूप जी को इसके लिये राजी किया था पर पता नही कहां से उनकी बेटी इसमें शामिल हो गयी।
केशव मथारू ने कहा कि उन लोगों को जसलीन व अनूप के नये रिश्ते के बारे में कभी कुछ ऐसा लगा ही नही।अनूप जी उनके घर आते जाते थे और जसलीन उनसे गायकी सीख रही थी वह भी उनके यहां जाती रहती थी।उन्होने कहा कि जसलीन से बात होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है अभी तो 3 महीने तक न तो जसलीन से उनकी मुलाकात हो सकती है और न ही उससे फोन पर बात हो सकती है।
जसलीन के पिता से जब यह पूछा गया कि अगर जसलीन अपने रिश्ते के बारे में अपनी बात पर अडिग रहती है तो इस पर उन्होने कहा कि जसलीन कोई बच्ची तो है नही वैसे उसे अपनी जिदंगी जीने का पूरा हक है वह अपना अच्छा बुरा खुद सोच समझ सकती है।