Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : एलएन स्कूल की दिवार फांदकर चोरों ने पार किया लाखों का माल

एलएन स्कूल की दिवार फांदकर चोरों ने पार किया लाखों का माल


सिकन्दरपुर (बलिया)12 सितम्बर 2018 ।। थाना क्षेत्र के एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानकला पर चोर सोमवार की रात बाउंड्री के अंदर लगे टुल्लू पंप, इनवर्टर व बैटरी सहित एलईडी लाइट खोले गए। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह कर्मचारियों को तब हुई जब वे स्कूल का गेट खोल अंदर गए। इस संबंध में एमडी नियाज अहमद ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है। सोमवार की रात बाउंड्री वॉल फांदकर चोरों ने विद्यालय कैंपस में लगा टुल्लू पंप, इनवर्टर, बैटरी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह गार्ड ने विद्यालय के प्रबंधक को सूचना दिया जिस पर प्रबन्धक द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया गया है।