Breaking News

गोरखपुर : झपट्टा मारकर छिनैती करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार , गैंग लीडर अभी फरार

अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 14 सितंबर 2018 ।।  पुलिस लाइन सभागार में सँयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों मियां बाजार के पास रिक्शे से अपने गंतव्य को जा रही महिलाओं से तीन मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पर्स छीन लिया गया था।इस घटना के अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी०सिंह, कोतवाली प्रभारी गिरिजेश कुमार तिवारी अपने दल बल के साथ लगे हुए थे।।और वाहनों की चेकिंग के साथ साथ सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी कर रहे थे।चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस इन शातिर लुटेरो को पकड़ने में सफलता पाई।पकड़े गये लुटेरो में आदित्य कुमार गौड़ पुत्र अजय कुमार गौड़ नि०जगरनाथपुर थाना कोतवाली उम्र 25 वर्ष,और दूसरा चन्दन चौहान पुत्र मदनलाल चौहान नि०जगरनाथपुर थाना कोतवाली थे। घटना में वांछित अभ्युक्त कासिफ पुत्र शरीफ नि०मिस्कार टोला थाना कोतवाली फिलहाल अभी फरार चल रहा है।