Breaking News

लखनऊ : वैश्य समाज के सम्मेलन में बोले मंत्री नंदी -- वैश्य समाज को अपनी ताकत दिखाने के लिये संगठित होना जरूरी

संगठित होने की जरूरत, तभी कोई डरा नही सकता: नन्दी
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ, 24 सितंबर 2018 : प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद वैश्य समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को संगठित होने की जरूरत है। तब ही समाज के लोगों पर कोई दबाव नही बना सकता।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए नन्दी ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी जी की
सरकार आयी है, गुंडे डरने लगे है। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने ये भी कहा कि समस्याओं को जो चैलेंज के तौर पर लेगा, वो आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा।

इस अवसर पर महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आव्हान करते हुए लोगों से कहा कि वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करने और लगातार कार्यक्रम करने से लोग जुड़ते जाएंगे और पहचान बढ़ेगी।

इस मौके पर ये बात भी रखी गई कि प्रदेश सरकार वैश्य समाज के लोगों का चिंतन करती है और उनकी समस्याओं का निवारण करती है।

इस अवसर पर महासम्मेलन के अध्य्क्ष अशोक अग्रवाल, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रदेश के मंत्री अतुल गर्ग, विधायक नीरज बोरा, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,  बाबूराम गुप्ता, संतोष गुप्ता, रविकांत, अमित अग्रवाल, श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल एवं वैश्य समाज के कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।