गोरखपुर : कोचिंग के लिए निकली छात्रा गुम दो दिन बाद भी पता नही
कोचिंग के लिए निकली छात्रा गुम दो दिन बाद भी पता नही
अमित कुमार की रिपोर्ट
चिलुआताल गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
चिलुअाताल थाना क्षेत्र के श्यामनगर मोहरीपुर निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री शिखा सिंह 10/9/18 को 12 बजे बक्सीपुर स्थित कोचिंग सेण्टर के लिये निकली मगर 48 घंटे बाद भी अभी घर नही पहुची बच्ची के समय से घर न पहुचने पर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से उबर नही पा रहे हैं काफी तलाश करने के बाद छात्रा की माँ सुमीत्रा देबी ने लिरिवत तहरीर चिलुअाताल थाने पर देकर अपनी समस्या से अवगत कराई है।
सुमीत्रा देबी के अनुसार मेरी पुत्री शिखा सिंह रोज की भाँति सोमवार को दिन के बारह बजे घर से बक्सीपुर बी० बी० ए ० कोचिंग के लिये निकली मगर घर वापस नही आई समय से घर न पहुचने पर परिवार के लोगो को बेचैनी होने लगी कोचिग केन्द्र पर पता करने पर बताया गया कि छात्रा कोचिंग के लिये तो आई थी मगर भारत बन्द होने की वजह से कोचिंग भी बन्द था उसके बाद कहाँ गयी कुछ पता नही छात्रा की माँ के अनुसार उसी समय से छात्रा के मोबाइल के दाेनो नम्बर स्वीचआफ बता रहा है सभी सम्भावित जगहो पर तलाश करने के बाद थक हार कर उचित कार्यवाही हेतु चिलुअाताल थाने पर लिखित तहरीर दे दी है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
चिलुआताल गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
चिलुअाताल थाना क्षेत्र के श्यामनगर मोहरीपुर निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री शिखा सिंह 10/9/18 को 12 बजे बक्सीपुर स्थित कोचिंग सेण्टर के लिये निकली मगर 48 घंटे बाद भी अभी घर नही पहुची बच्ची के समय से घर न पहुचने पर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से उबर नही पा रहे हैं काफी तलाश करने के बाद छात्रा की माँ सुमीत्रा देबी ने लिरिवत तहरीर चिलुअाताल थाने पर देकर अपनी समस्या से अवगत कराई है।
सुमीत्रा देबी के अनुसार मेरी पुत्री शिखा सिंह रोज की भाँति सोमवार को दिन के बारह बजे घर से बक्सीपुर बी० बी० ए ० कोचिंग के लिये निकली मगर घर वापस नही आई समय से घर न पहुचने पर परिवार के लोगो को बेचैनी होने लगी कोचिग केन्द्र पर पता करने पर बताया गया कि छात्रा कोचिंग के लिये तो आई थी मगर भारत बन्द होने की वजह से कोचिंग भी बन्द था उसके बाद कहाँ गयी कुछ पता नही छात्रा की माँ के अनुसार उसी समय से छात्रा के मोबाइल के दाेनो नम्बर स्वीचआफ बता रहा है सभी सम्भावित जगहो पर तलाश करने के बाद थक हार कर उचित कार्यवाही हेतु चिलुअाताल थाने पर लिखित तहरीर दे दी है।