Breaking News

गोरखपुर : गृहकलह में एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

*गोरखपुर ब्रेकिंग---*

गृहकलह में  एक युवक ने फांसी लगाकर  मौत को लगाया गले  
   अमित कुमार की रिपोर्ट
बॉसगाँव गोरखपुर 20 सितम्बर 2018 ।। 

बांसगांव नगर पंचायत में गृहकलह के चलते बीती रात एक युवक ने फंदे पर लटकर मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार
नगर पंचायत बॉसगाँव वार्ड नं0-2 के निवासी मोनू 26 वर्ष पुत्र विंध्याचल ने पारिवारिक कलह के चलते बीती रात फाँसी लगा लिया। वह पेशे से टेम्पू ड्राइवर था और रोज दारू पीने का आदी था नशे में ही घर पे झगड़ा करके  पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी ।