Breaking News

जौनपुर : अपना हो या पराया सबको डंक मारने का काम करते है अखिलेश - अमर सिंह

*Breaking Jaunpur*

अपना हो या पराया सबको डंक मारने का काम करते है अखिलेश - अमर सिंह जौनपुर 19 सितम्बर 2018 ।।- टीडी कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे अमर सिंह का बयान


मैंने अखिलेश का एडमिशन कराया मैंने टिकट दिलाया और अखिलेश ने मुझे ही पराया बोल दिया । अपना हो या पराया सबको डंक मारने का काम करते है अखिलेश - अमर सिंह


ऐसा कोई सगा नही जिसको अखिलेश ने ठगा नही - अमर सिंह।

जब तक सपा में खलनायक रामगोपाल यादव रहेंगे विघटन होता रहेगा- अमर सिंह।

सपा में अमर्यादित बयान देने वाले मुस्लिम नेता का चेहरा है आज़म खान - अमर सिंह।

मैं रामपुर गया पर आज़म खान सामने नही आये पता नही क्या हुआ जो उनके पैजामे में पेशाब हो गई- अमर सिंह।

आज़म खा के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक  समाज को आज़म जैसे कुकुरमुत्ते सम्मान नही दे देते - अमर सिंह।