गोरखपुर : गीडा में हुई लूट का हुआ खुलासा , एसपी नार्थ ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
*गोरखपुर ब्रेकिंग......*
गीडा में हुई लूट का हुआ खुलासा
अमित कुमार
गोरखपुर 8 सितंबर 2018 । विगत दिनों सहजनवा में हुई 68 हजार रुपए की लूट का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवाण ने किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुधीर सैनी पुत्र रामसूरत सैनी निवासी भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर, उम्र 23 वर्ष व चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक पुत्र राजेंद्र पाठक निवासी ग्राम पनवाड़ी थाना बांसगांव जिला गोरखपुर, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से ₹14000 नगद और एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद की गई है। शेष दो अभियुक्त धर्मवीर उर्फ वीरू पुत्र सीताराम हरिजन निवासी मंझरिया खुर्द भटौली थाना बांसगांव गोरखपुर, अजय दुबे उर्फ छोटू दुबे पुत्र रीपेंद्र दुबे पता अज्ञात अभी फरार हैं।
घटना का खुलासा तेज तर्रार उपनिरीक्षक और पूर्व में स्वाट प्रभारी रहे सत्य प्रकाश सिंह ने किया जो वर्तमान समय में सहजनवा थाना प्रभारी है।
गीडा में हुई लूट का हुआ खुलासा
अमित कुमार
गोरखपुर 8 सितंबर 2018 । विगत दिनों सहजनवा में हुई 68 हजार रुपए की लूट का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवाण ने किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुधीर सैनी पुत्र रामसूरत सैनी निवासी भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर, उम्र 23 वर्ष व चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक पुत्र राजेंद्र पाठक निवासी ग्राम पनवाड़ी थाना बांसगांव जिला गोरखपुर, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से ₹14000 नगद और एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद की गई है। शेष दो अभियुक्त धर्मवीर उर्फ वीरू पुत्र सीताराम हरिजन निवासी मंझरिया खुर्द भटौली थाना बांसगांव गोरखपुर, अजय दुबे उर्फ छोटू दुबे पुत्र रीपेंद्र दुबे पता अज्ञात अभी फरार हैं।
घटना का खुलासा तेज तर्रार उपनिरीक्षक और पूर्व में स्वाट प्रभारी रहे सत्य प्रकाश सिंह ने किया जो वर्तमान समय में सहजनवा थाना प्रभारी है।