Breaking News

गोरखपुर : पागल कुत्ते के काटने से बालक की मौत , पारिवारिक कलह में युवक ने की आत्महत्या



पागल कुत्ते के काटने के 28वें दिन किशोर की मौत
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 सितम्बर 2018 ।। कैम्पियरगंज में कुत्ते के काटने पर एन्टी रैबिज इंजेक्शन लगवाने के बाद भी बालक कुत्ते की आवाज पर कर रहा था।28 दिन सोमवार को मौत हो गया।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मोहनाग निवासी तूफानी का पुत्र 11 वर्षीय धीरज को 4 अगस्त को पागल कुत्ते ने काट लिया था।पागल कुत्ते के काटने के बाद घबराये परिजनों उसी दिन उसे कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगवाया।उसके बाद रैबिज का डोज 8 व 11अगस्त ,1 सितम्बर को दिया गया।फिर भी पीड़ित बालक धीरज कुत्ते की तरह  भू-भू की आवाज निकाल रहा है।परिजनों समेत ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है।सोमवार की शाम किशोर की मौत हो गयी।

वही गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर एक के रघुभगत निवासी रामकेश निषाद (35) पुत्र अर्जुन निषाद ने पारिवारिक कलह से छुब्द होकर फंदे से लटककर किया आत्महत्या, सूचना सुन मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उचित कार्य करने के बाद पीएम के लिये भेज दिया ।