बलिया में नशेड़ी डॉक्टर ने इमरजेंसी में गलत दवा देकर ली मरीज की जान , डॉक्टर का मेडिकल कराने से अधीक्षक और सीएमओ कर रहे है आनाकानी
नशे में धुत डॉक्टर कर रहा है इमरजेंसी ड्यूटी
लगभग 4 माह पहले इसका हो चुका था स्थानांतरण
यह नशेड़ी डॉक्टर स्थानांतरित होने के बाद कैसे कर रहा है इमरजेंसी ड्यूटी के सवाल पर अधीक्षक ने कहा सीएमओ देंगे जबाब
अधीक्षक का भी इस सीएचसी पर 8 साल से अधिक वर्ष से है पोस्टिंग
पिछले वर्ष से स्थानांतरित अधीक्षक सीएमओ के मर्जी से नही गये गैर जनपद
सीएमओ कार्यालय से रिलीव न करने का चलता है गोरखधंधा
अरविंद पांडेय की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 21 सितम्बर 2018 ।।
हमेशा नशे में धुत रहने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल दुबे पर आज सीएचसी सिकंदरपुर में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान मरीज को गलत दवा देकर मरीज को मारने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है । जिस समय डॉक्टर दुबे डयूटी कर रहे थे नशे की हालत में थे । परिजनों ने जब डॉक्टर के मेडिकल मुआयना कराने के लिये अधीक्षक डॉ एके तिवारी पर दबाव बनाया तो तिवारी जी ने ऐसा आदेश सीएमओ से कराने की बात कही । जबकि इस संबंध में जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने अधीक्षक से आदेश कराने की बात कही ।
बता दे कि हमेशा नशे की हालत में रहने के कारण लगभग 4 माह पहले अंशुल दुबे का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया था और इनको रिलीव भी कर दिया गया था । अब पता नही किस आदेश से पुनः इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे है । वैसे अधीक्षक महोदय भी पिछले आठ साल से अधिक समय से जमे हुए है और इनका भी पिछले साल से स्थानांतरण हुआ है लेकिन बिना किसी आदेश के सीएमओ बलिया की कृपा से जमे हुए है । मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा करने के पूरे आसार दिख रहे है ।