Breaking News

गोरखपुर : विकास सिंह ने ली खजनी ब्लाक प्रमुख पद की शपथ




विकास सिंह ने ली खजनी ब्लाक प्रमुख पद की शपथ
   अमित कुमार की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर 23 सितम्बर 2018 ।।
विकास खंड खजनी में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद ब्लाक प्रमुख का उप चुनाव 17 सितम्बर को हुआ था , जिसमे विकास सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सपा समर्थित  कपिल मुनि यादव को 78 मतो से पराजित कर विजय प्राप्त किया था । आज विकास खण्ड खजनी के प्रांगड़ में शपथ ग्रहण का कर्यक्रम उपजिलाधिकारी विजय नारायन सिंह  द्वारा कराया गया ,शपथ ग्रहण कर्यक्रम के अवसर पर मंचासीन पूर्व भजपा  के प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ,प्रदेश कार्य कारणी समिति सदस्य रमेश सिंह ,व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के उपस्थिति में शपथ ग्रहण कायक्रम संम्पन्न हुआ , कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र ने किया । आगंतुकों का स्वागत  ब्लाक प्रमुख खजनी विकास सिंह के बड़े भाई अटल विहारी उर्फ गुड्डू सिंह कर रहे थे । क्षेत्र के सम्मानित जन मानस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,संगीतमय माहौल में विकास खण्ड खजनी का परिसर दुल्हन की तरह शोभित हो रहा था।