मिर्जापुर : जिला अस्पताल जहां पगपग पर है अनियमितता , डीएम कई बार दे चुके है चेतावनी
अस्पताल प्रशासन के लापरवाही से अनेक अनियमितताएं
बार बार जिलाधिकारी के चेतावनी पर भी नही सुधर रही व्यवस्थाये
मनोज कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर 23 सितम्बर 2018 ।।जनपद का आलीशान मण्डलीय चिकित्सालय
प्रशासनिक व्यवस्थाओ के लचीलेपन के शिकार साबित हो रहा है। रात में जब मरीज आते हैं तो सबसे पहले आकस्मिक चिकित्सको के द्वारा अपना जान छोङाने के लिए बीएचयू रेफर का प्रयास किया जाता है ऐसा ही एक नजारा शनिवार को रात्रि की 10बजे एक मरीज के साथ किया जा रहा था जबकि मरीज के परिजन बाहर ले जाने में विवस थे लेकिन उनको इतना घबणवा दिया गया कि वह निरास होकर कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे।जबकि इसका मतलब जानने का जब प्रयास किया गया तो जानकारी मिली कि बेड लगभग सब फूल हो चुके थे।किंतु मरीज के परिजनों की समस्या का ख्याल उन देव स्वरूप चिकित्सक को क्या पता।किसी प्रकार मरीज तो एडमिट हो गया लेकिन रविवार को जाच ही तीन हजार से ऊपर का लिख दिया गया।जबकि सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।यदि गरीब लोगों के पास इतना रपया होता तो ओ अपने मरीज को पहले ही प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाता।
दूसरा दुर्वेवस्था वह पर यह भी है अस्पताल परिसर व भवन में हमेशा छुट्टा पशुओ का अड्डा बना हुआ है। जो कि पर्ची विंडो के पास पर्चा बनवाने की प्रतीक्षा में हुक्कार भर रहा है। यदि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहता तो न पशु प्रवेश करता और न ही बेड के अभाव में मरीजो को इस तरह दिक्कतें झेलना पड़ता। जबकि मरीज के लिए दवा से अधिक उसको धैर्य देने की आवश्यकता होती हैं।
बार बार जिलाधिकारी के चेतावनी पर भी नही सुधर रही व्यवस्थाये
मनोज कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर 23 सितम्बर 2018 ।।जनपद का आलीशान मण्डलीय चिकित्सालय
प्रशासनिक व्यवस्थाओ के लचीलेपन के शिकार साबित हो रहा है। रात में जब मरीज आते हैं तो सबसे पहले आकस्मिक चिकित्सको के द्वारा अपना जान छोङाने के लिए बीएचयू रेफर का प्रयास किया जाता है ऐसा ही एक नजारा शनिवार को रात्रि की 10बजे एक मरीज के साथ किया जा रहा था जबकि मरीज के परिजन बाहर ले जाने में विवस थे लेकिन उनको इतना घबणवा दिया गया कि वह निरास होकर कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे।जबकि इसका मतलब जानने का जब प्रयास किया गया तो जानकारी मिली कि बेड लगभग सब फूल हो चुके थे।किंतु मरीज के परिजनों की समस्या का ख्याल उन देव स्वरूप चिकित्सक को क्या पता।किसी प्रकार मरीज तो एडमिट हो गया लेकिन रविवार को जाच ही तीन हजार से ऊपर का लिख दिया गया।जबकि सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।यदि गरीब लोगों के पास इतना रपया होता तो ओ अपने मरीज को पहले ही प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाता।
दूसरा दुर्वेवस्था वह पर यह भी है अस्पताल परिसर व भवन में हमेशा छुट्टा पशुओ का अड्डा बना हुआ है। जो कि पर्ची विंडो के पास पर्चा बनवाने की प्रतीक्षा में हुक्कार भर रहा है। यदि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहता तो न पशु प्रवेश करता और न ही बेड के अभाव में मरीजो को इस तरह दिक्कतें झेलना पड़ता। जबकि मरीज के लिए दवा से अधिक उसको धैर्य देने की आवश्यकता होती हैं।