Breaking News

देवरिया : पैराडाईजियल एकेडमी ने कराया नृत्य गायन का पहला आडिशन, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों ने दी जबरदस्त प्रस्तुतियां

पैराडाईजियल एकेडमी ने कराया नृत्य गायन का पहला आडिशन





 कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 30 सितम्बर 2018 ।। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था पैराडाईजियल एकेडमी के तत्वाधान में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कोतवाली रोड स्थित नागरी प्रचारिणी के सभागार में दिन के 11ः00 बजे से शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में गांव, तहसील व शहर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जहां  मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अमन ने मितवा रे से की। इसी क्रम में श्रेयांश त्रिपाठी ने भोजपुरी निर्गुण...सब कहेला की बड़ी सुंदर बालू हो, विकास वर्मा...तू ही बोला हम कैसे जियबे, सलोनी वर्मा...बोल राधा बोल, दीपक यादव...तेरे अंखियों का यह काजल, जय किशन ग्रुप डांस...बाबूजी जरा धीरे चलो, आशीर्वाद त्रिपाठी...नैना जो सांझ ख्वाब, प्रतिक जयसवाल...देवा श्री गणेशा, अमन पांडे...खामोशियां तेरी मेरी, स्मृति /शंकर डयूयेट...धागे तोड़ लाओ, तूलिका चतुर्वेदी...सैयां बेईमान गीत को सुना कर अपनी दावेदारी मजबूत की। रिया सिंह...तेरी आंखों का यह काजल पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रिया गुप्ता...तू जो मिला, सलोनी कुमारी...मनवा लागे रे, मुस्कान मणि...नींबूडा-नींबूडा, ज्योति गुप्ता...मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन, अनूप कुमार पटेल...केसरिया बालम, ज्योति यादव...छिल गए नैना, दिव्यांश मिश्रा...मितवा कहे हर धड़कन, ईशा शैल...यशोमती मैया से बोले नन्दलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला, प्रवीण त्रिवेदी...जब जब तेरे पास मैं आऊं, जूही यादव...दिलबर दिलबर पर शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं देवरिया गिटार जोन की निकिता ने ग्रुप सांग की प्रस्तुति देकर वहां मौजूद दर्शकों व ज्यूरी को सैल्यूट करने पर मजबूर कर दिया एवं खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अमिताभ रावत, महासचिव रविकांत मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विवेकानंद शर्मा, मीडिया प्रभारी चंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष दुबे, संगठन मंत्री रोहित रावत, अनुपम मिश्रा, रूद्रपुर तहसील इकाई के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह, उपाध्यक्ष असलम सिद्दीकी, संरक्षक राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता, आयुष वर्मा, विवेक शुक्ला, शिव प्रकाश मिश्रा, सात्विक मद्धेशिया, राजू चौहान, संगठन मंत्री रोहित रावत, राहुल सिंह, नीरज शर्मा, अर्चित श्रीवास्तव, अमरनाथ चौरसिया, कृष्ण गोंड, मुरलीधर धर आदि रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नृत्य विधा से मो0 आलम व गायन से शशिकांन्त मणि त्रिपाठी रहे।
संस्था के महासचिव रविकांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि टैलेंट सीजन 4 का ऑडिशन तीन चरणों में हो रहा है जिसका पहला चरण आज संपन्न हुआ। यहां से सफल अभ्यर्थी दिसंबर में होने वाले मेगा ऑडिशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मेगा ऑडिशन से सलेक्टेड प्रतिभागी जनवरी में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा के हुनर का जलवा बिखेरेंगे। संस्था के अध्यक्ष   अमिताभ रावत ने बताया कि ऑडिशन का परिणाम 1अक्टूबर दिन सोमवार को संस्था की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।