Breaking News

बलिया में पुलिसिंग पर सवालियां निशान , बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सेल्समैन को गोली मारकर दी लूट को अंजाम

बलिया बिग ब्रेकिंग





बदमाशो की बलिया पुलिस को चुनौती
 दिन दहाड़े लूट और हत्या की घटना को दिया अंजाम
बृजेश सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 13 सितम्बर 2018 ।। जनपद में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है । पहले तो रात मेंं अपराधों को कारित करते थे लेकिन इनके हौसले बलिया पुलिस की पुलिसिंग के चलते इतने बढ़ गये है कि अब दिन के उजाले में और लोगो के बीच लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर चले जा रहे है और पुलिस जांच में जुटी है । आज की घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव स्थित अनुराग गैस एजेंसी के सेल्समैन को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर कैश बैग लूट लिया। बैग में लगभग चालीस हजार रुपये थे। सेल्समैन नन्द किशोर  की मौके पर मौत हो गयी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को लेकर पीएम के लिये चली गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है।
    गैस एजेंसी पूर्व मंत्री घूरा राम की है। इस एजेंसी पर बरसात के दिनों में लोडेड ट्रक नही जा पाता है जिससे करकटही मौजे के बगीचे में ही ट्रक रोककर उपभोक्ताओं को गैस वितरित कर दिया जाता है , साथ ही अनलोडिंग कर छोटे वाहन से एजेंसी पर गैस को पहुंचाया  जाता है। अभी लगभग 30 सिलेंडर ही उतरे थे तभी नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और वितरण कर रहे सेल्समैन ताड़ीबड़ागांव पुरैनी निवासी नंदकिशोर (40)के पास पहुंचकर  कनेक्शन के बारे में पूंछा और गोली मार दी। गोली लगने के बाद नंद किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सेल्समैन के बगल में बैठे संतोष के ऊपर भी चलाने के लिये असलहा ताने तो वह भाग खड़ा हुआ। मौके पर एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह, सीओ रसड़ा, एसओ भीमपुरा आदि थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर लोगो से पूंछताछ कर रही थी ।