पाकिस्तान: हाईकोर्ट ने नवाज़ शरीफ और मरियम की सज़ा सस्पेंड की, मिली जमानत
पाकिस्तान: हाईकोर्ट ने नवाज़ शरीफ और मरियम की सज़ा सस्पेंड की, मिली जमानत
- इस्लामाबाद 19 सितम्बर 2018 ।।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ की सजा को सस्पेंड कर दिया है. पनामा पेपर्स मामले में उनकी जेल की सज़ा को सस्पेंड कर दिया गया है. नवाज़ शरीफ के दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर की भी सजा सस्पेंड कर दी गई है. उन्हें जुलाई में गिरफ्तार किया गया था ।
हाई कोर्ट ने पीएमएलएन के नेताओं को जमानत दे दी है. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में लक्ज़री फ्लैट्स खरीद के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने अपील की थी ।
हाईकोर्ट ने जैसे ही उन्हें जमानत देने का ऐलान किया, कोर्ट में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आम चुनावों से पहले एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तानी कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई थी, जबकि उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनाई गई थी ।
कोर्ट ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ और मरियम पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था ।
पाकिस्तान: हाईकोर्ट ने नवाज़ शरीफ और मरियम की सज़ा सस्पेंड की, मिली जमानत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 19, 2018
Rating: 5