Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : बोले बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह -शिक्षकों के लिए शिक्षालय ही मंदिर:

शिक्षकों के लिए शिक्षालय ही मंदिर: सुरेन्द्र सिंह

संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर(बलिया)06सितम्बर 2018 ।नगर तथा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक दिवस की धूम रही।प्रायः सभी विद्यालयों में विविध आयोजनों के साथ शिक्षक  दिवस मनाया गया।इस दौरान दर्जनों अवकाश प्राप्त शिक्षकों को प्रबन्धन द्वारा सम्मानित भी किया गया।स्थानीय गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित "भविष्य के भारत के निर्माण में शिक्षकों के योगदान" विषयक गोष्टी में वक्ताओं ने कहा कि माता व पिता से भी ऊंचा स्थान गुरु का है। ठीक से दायित्व निर्वहन के अभाव में आज बच्चे उद्दंड हो रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने में शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई है।नए भारत के निर्माण में उनका योगदान सराहनीय होगा।

मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटियों के साथ अब बहु को भी पढ़ाना और आगे बढाना  आवश्यक हो गया है।नारी सशक्तिकरण के नाम पर हो रहा नारी निर्वस्त्रिकरन चिंतनीय है।दुर्गा,रानी लक्ष्मी बाई व सीता बनने की बेटियों को सलाह दियाऔर कहा कि बेटी गांव ,कुल,समाज व देश की प्रतिष्ठा होती है।उनका सम्मान होना चाहिए।कहा कि शिक्षकों के लिए कोई अन्य नहीं बल्कि शिक्षालय ही मन्दिर होता है।शिक्षक व शिक्षार्थी का सम्बंध काफी पवित्र होता है।इसे बनाये रखना दोनों का दायित्व है।शिक्षा हीभारत की  ताकत है।शिक्षक का चरित्र सोने की तरह चमकता होना चाहिए।उदय बहादुर सिंह,आशुतोष कुमार राय ,डॉ मोहनकान्त राय ,विजय प्रकाश शर्मा,लल्लन सिंह,के के पाण्डेय,अक्षय कुमार राय,विष्णुदेव राय,अरविंद कुमार राय आदि ने भी विचार रखा।इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से दो दर्जन अवकाशप्राप्त शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।अध्यक्षता प्रिंसिपल उदय बहादुर सिंह व संचालन  अखिलेश राय ने किया।