लखनऊ : शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने कल्बे जव्वाद के फतवे को फ़र्ज़ी बताया
शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने कल्बे जव्वाद के फतवे को फ़र्ज़ी बताया
अमित कुमार
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
अयोध्या मामले में वसीम रिजवी की पैरवी पर कल्बे जव्वाद ने इराक से मंगाया था फतवा
फतवे में कहा गया था कि वक़्फ़ की जमीन किसी भी सूरत में नही बेची जा सकती
बाबरी मस्जिद मामले में गवाह हैं कल्बे जव्वाद
कल्बे जव्वाद के फतवे के बाद शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने इराक से मांगी इस्लामिक रॉय
फतवे को आधार बनाकर वसीम रिजवी को इस्लाम से किया था बाहर
जिसके बाद शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने इस्लामिक राय मांगी इराक से
इराक से इस्लामिक सिद्धांतों के अनुसार मिली राय
इस्लामिक राय में वक़्फ़ जमीन विवाद होने या किसी की जान जाने की सूरत में बेंचे जाने की राय
वसीम रिजवी का दावा
इराक से मिली राय से कल्बे जव्वाद का फतवा फ़र्ज़ी साबित हुआ
वसीम रिज़वी ने अयोध्या मामले में इराक से ली इस्लामिक राय