बलिया : डीएम ने जारी किया गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा
गांधी जयंती 02 अक्टूबर का कार्यक्रम जारी- डीएम
बलिया 26 सितंबर 2018 ।।-जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने गांधी जयंती 02 अक्टूबर का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 06:30 बजे प्रभातफेरी होगी, जो बापू भवन से प्रारंभ होकर मालगोदाम रोड, सतीश चंद्र कॉलेज, सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विसर्जन होगा। 07:30 बजे एक रैली रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भृगुआश्रम स्थित लाल बहादुर लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत साहू भवन में समाप्त होगा। जिसमें एनसीसी कैंडेट द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 08:00 बजे सभी सरकारी, इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जायेगा। तत्पश्चात सभी कार्यालयों, सभी विद्यालयों तथा संस्थाओं के बड़े कक्ष में या हाल में गांधी जी के बड़े एवं सुंदर चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन कार्य राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता के संबंध में उनकी विचारधारा का संक्षेप में परिचय कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों, स्कूलों व संस्थाओं में झंडा महात्मा गांधी जी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी का चित्र भी लगाया जायेगा। 08:30 बजे स्टेडियम में पदचलन कार्यक्रम होगा। जिसके संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी व संयोजन प्रभारी समन्वयक नेहरू युवा केंद्र होंगे। 09:30 बजे समस्त स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा व स्वच्छता पर विचार गोष्ठी और क्वीज प्रतियोगिता होगी। जिसके संयोजक जिला बेसिक अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य आईटीआई/पॉलिटेक्निक व प्राचार्यगण होंगे। 10:00 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा बनकटा मोहल्ला में वार्ड नंबर-2 व जगदीशपुर वार्ड नंबर-1 में विशेष सफाई का कार्यक्रम होगा।10:30 बजे से 11:00 बजे तक गांधी आश्रम के सामने चरखा काटन का कार्यक्रम होगा। 10:00 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फल एवं दुग्ध का वितरण किया जायेगा। 11:00 बजे संत रविदास मंदिर में राम धुन, कीर्तन एवं विचार गोष्ठी होगी। 12:00 बजे दिन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शांति एवं सदभाव मार्च बापू भवन से जुलूस के रूप में शहीद पार्क में आकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए सामूहिक प्रार्थना एवं वहां से लौटकर बापू भवन में आम सभा के रूप में महात्मा गांधी जी को श्राद्धजलि अर्पित करेंगे। 12:00 बजे से 01:00 बजे तक राजकीय बालिका निकेतन (निधारिया) में सेवासिनियो का भोजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 02:00 बजे से 04:00 बजे तक गांधी आश्रम में गांधी विचार सभा एवं उनकी प्रासगिकता पर विचार गोष्ठी होगी। 04:00 बजे से 05:00 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री पार्क स्थल भृगुआश्रम पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृतांत संबंधित गोष्ठी होगी। जिसका विषय सादगी और स्वच्छता होगी, तत्पश्चात पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण होगा।