लापरवाही की हद : सीएम सिटी गोरखपुर का लाल डिग्गी पार्क बना सुअरवाड़ा
सीएम सिटी गोरखपुर का लाल डिग्गी पार्क बना सुअरवाड़ा
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 25 सितम्बर 2018 ।।
आज जब हम स्वच्छ भारत मिशन चला रहे है , अब तक स्वच्छता के प्रचार प्रसार में अरबो रुपये खर्च कर चुके है । स्वच्छता मिशन जो पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट हो , सीएम योगी का गृह जनपद और भाजपा का मेयर हो , ऐसे में भी अगर गंदगी दिखाने पर भी कोई नेता अकड़ दिखाये और शिकायतकर्त्ता को जाने के लिये कहे तो क्या कहेंगे ? आज जिस मेयर साहब को गन्दगी दिखाने पर आश्वासन देने की बजाय गुस्सा आ रहा है , वही मेयर साहब न जाने कितनी बार फोटो खिंचवाने के लिये जिससे मीडिया में आ जाये ,झाड़ू पकड़कर सड़क साफ करते हुए दिखे होंगे । सवाल यह उठ रहा है कि जिस पार्टी के पीएम का सपना स्वच्छ भारत का हो , जिस पार्टी की सरकार भी प्रदेश में हो , यही नही जिस शहर से सीएम योगी जी आते हो , उस शहर के पार्क में सुअर वाड़ा बन गया हो और मेयर साहब को आइना दिखाने पर गुस्सा आ रहा हो तो आप समझ सकते है कि पीएम के स्वच्छता मिशन को उन्ही के नेता कितनी संजीदगी से ले रहे है । हम बात कर रहे सीएम सिटी गोरखपुर के लाल डिग्गी पार्क की जहां रोज सुबह सुबह शहर के मेयर साहब सीताराम जायसवाल जी टहलने और योगा करने के लिये आते है । इस पार्क में प्रवेश करते ही आपको सुअरो का झुंड आपको अपनी क्रीड़ा में मस्त दिख जाएंगे और गंदगी को फूलों की सुगंध की तरह फैलाते भी । सोमवार की सुबह सुबह एक शिकायतकर्त्ता मेयर साहब के योगा कर रहे स्थान पर पहुंच जाता है और गेट की गंदगी और सुअरो के सम्बंध में शिकायत करता है तो मेयर साहब लाल पीले होकर जाने को कहने लगते है लेकिन एकबार भी यह नही कहते है कि इसको तुरंत साफ करने का आदेश देता हूँ । शिकायतकर्त्ता दिनेश कुमार निषाद ने कहा कि जिस पार्क में स्वयं मेयर टहलने आते हो और वह सुअर वाड़ा बन गया हो तो आप स्वयं अंदाज लगाइये कि गोरखपुर नगर निगम श्री सीताराम जायसवाल जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति कितना जागरूक है । उपरोक्त सभी बातों को नीचे दी गयी वीडियो को देखिये हर निर्णय कीजिये --